रांची. तुलसी विवाह व राम जानकी विवाह के उपलक्ष्य में जगन्नाथ मंदिर परिसर में सात जोड़ों का विवाह कराया गया. यह सामूहिक विवाह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की बहनों ने कराया. मौके पर आचार्यों और पंडितों ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया. मौके पर सबको शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया.
इन जोड़ों का विवाह कराया गया
संजय कुजूर संग नंदिनी तिर्की, राम उरांव संग पुष्पा टोप्पो, सज्जन मुंडा संग संगीता कुमारी, प्रासर सिंह संग अनिमा बांडो, मंजीत सिंह संग मार्गेट सांगा, सुदर्शन सिंह बिक्षिया संग सुकरी स्वांसी, अजय लकड़ा संग करनी कच्छप. ये जोड़े रांची, खूंटी, लोहरदगा और गुमला जिले के थे. इस मौके पर महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह समाज में समानता सादगी और एकता का प्रतीक बन गया है. अब तक 50 से भी अधिक जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है