एसजीएफआइ राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप
खेल संवाददाता, रांचीरोहतक (हरियाणा) में खेली गयी 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता एसजीएफआइ राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का खिताब झारखंड की बालिका टीम ने जीत लिया. बुधवार को खेले गये फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 5-2 से हराया. झारखंड की ओर से रोशनी आइंद ने दो, जबकि शांति कुमारी, अंकिता लकड़ा और बिरन हस्सा ने एक-एक गोल किये. इससे पहले सेमीफाइनल में झारखंड ने पंजाब को 4-0 से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की थी. झारखंड की जीत पर शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी है.
झारखंड को चार और पदक
हॉकी के अलावा झारखंड को अंडर-17 बालकों के वुशु और एथलेटिक्स रेस वॉक में भी पदक मिला. वुशु में झारखंड के अमन अंसारी ने 45 किग्रा भार वर्ग, कृष कुमार ने 65 किग्रा भार वर्ग और राजकुमार ने 75 किग्रा भार वर्ग में कांस्य जीता. वहीं, अंडर-17 बालकों के रेस वॉक में प्रशांत कुमार ने रजत पदक हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है