रांची. झारखंड स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में एसजीएफआइ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-19 इवेंट का आयोजन किया गया था. वहीं शनिवार से अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में देश भर से 944 खिलाड़ी शामिल होंगे. विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. 11 से 14 जनवरी तक होने वाले इस प्रतियोगिता का उदघाटन दो बजे रांची के डीसी मंजुनाथ भजंत्री करेंगे. वहीं इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 31 टीमों के लगभग 900 एथलीट रांची पहुंच चुके हैं. खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होटलों में की गयी है. प्रतियोगिता में अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है