रांची. ओटीसी ग्राउंड में आयोजित ओटीसी चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें शैतान इलेवन ने तारा ग्रीन को 10 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तारा ग्रीन सिटी की टीम ने 85 रन बनाये. जवाब में शैतान इलेवन की टीम ने आठ ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की. शैतान इलेवन के शशि प्लेयर ऑफ द मैच बने. मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है