25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले समाजसेवी शंकर दुबे समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली इस सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक गरीबों की जमीन लूटी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया, भाजपा ही इस राज्य के पिछड़ेपन को दूर कर सकती है.

लोकसभा चुनाव से पहले समाजसेवी शंकर दुबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार (24 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी के संगम गार्डेन में आयोजित भव्य मिलन समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस अवसर पर मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस से झारखंड की जनता का मोहभंग हो गया है. लोग भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. यही वजह है कि लोग झामुमो और कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. मतलब साफ है, लोगों को झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन वाली इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.

भाजपा ही दूर करेगी झारखंड का पिछड़ापन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों पर अत्याचार हो रहा है. वर्तमान सरकार के कामकाज की कोई आलोचना करता है, तो उसे तरह-तरह से परेशान किया जा जाता है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली इस सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक गरीबों की जमीन लूटी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया, भाजपा ही इस राज्य के पिछड़ेपन को दूर कर सकती है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी बोले- भ्रष्टाचार में डूबे शिबू सोरेन परिवार की जगह होटवार जेल में
शंकर दुबे के जुड़ने से भाजपा होगी मजबूत: बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शंकर दुबे जैसे सामाजिक कार्यकर्ता के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. शंकर दुबे के साथ सैकड़ों नौजवानों ने भी पार्टी का दामन थामा है. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ता मिलकर मिशन 2024 पूरा करेंगे. भाजपा को फिर केंद्र की सत्ता में लाएंगे. साथ ही राज्य की इस महागठबंधन की सरकार को सत्ता से बेदखल करके भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. मरांडी ने कहा- हम सभी इसी संकल्प के साथ जाएं कि फिर एक बार मोदी सरकार को लाएं.

शंकर दुबे बोले- पीएम मोदी व मरांडी से प्रभावित होकर भाजपा में आया

मिलन समारोह में शंकर दुबे ने कहा की वे पार्टी की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा और राजनीति में भी समर्पित कार्यकर्ता की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कार्यों से प्रभावित होकर, उनके नेतृत्व में समाज, राज्य और राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं.

Also Read: झारखंड: ‘मेरा पहला वोट नरेंद्र मोदी को’ पहली बार वोट करने वाले वोटरों का होगा नारा, बोले बाबूलाल मरांडी
ये लोग भी हुए भाजपा में शामिल

भाजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अली उमर, विशाल कुमार राय, सतीश सोनी, संतोष कुमार उपाध्याय, शेखर, आकाश कुमार दुबे, विशाल रजक, निकिता सोनी, सुनील कुमार दुबे समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. मिलन समारोह में राजीव रंजन मिश्रा, सुरेंद्र महतो, रामकुमार पाहन, राफिया नाज, नकुल तिर्की, कमलेश राम भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें