15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Crime News : हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष की हत्या में शामिल शूटर गिरफ्तार

हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की हत्या मामले में बड़ी बाजार पुलिस ने मंडई मोहल्ला निवासी शूटर कटप्पा यादव (पिता-केदार यादव) को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

हजारीबाग. हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की हत्या मामले में बड़ी बाजार पुलिस ने मंडई मोहल्ला निवासी शूटर कटप्पा यादव (पिता-केदार यादव) को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर गोली चलानेवाले दो अन्य शूटरों की तलाश की जा रही है. इनमें चतरा निवासी उत्तम यादव और साइको टाइगर शामिल हैं.

29 अक्तूबर की सुबह बाइक सवार तीन शूटरों ने घर के सामने मंजीत यादव को मारी थी गोली

29 अक्तूबर 2024 की सुबह करीब 8:00 बजे एक बाइक पर सवार तीन शूटरों ने मंजीत यादव को उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक मंजीत यादव की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. वारदात के बाद बाइक से भाग रहे तीनों शूटरों की तस्वीर हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित एक संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपी कटप्पा यादव की तस्वीर की पहचान की, जिसके बाद बड़ी बाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सुपारी किलर है उत्तम यादव, बिहार सरकार ने रखा है 50 हजार का इनाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तम यादव सुपारी किलर है और बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. वह नेपाल में रहकर बिहार, झारखंड में गैंग चला रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की हत्या करने के लिए टाइगर ग्रुप ने उत्तम यादव को सुपारी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें