Shourya Sandhya in Ranchi: भगवान बिरसा मुंडा और लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की धरती पर भारतीय सेना के पूर्वी कमान के अलंकरण समारोह की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य सांस्कृतिक शौर्य संध्या का आयोजन हुआ. झारखंड वॉर मेमोरियल, बूटी मोड़ (रांची) में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत 2 हेलीकॉप्टर से तिरंगा और पूर्वी कमान के झंडे का प्रदर्शन का फ्लाई पास्ट किया. 2 अन्य हेलीकॉप्टर से वॉर मेमोरियल में पुष्प वर्षा की गयी. डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में सेना के जवानों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. 21 मद्रास रेजिमेंट ने मदर ऑफ मार्शल आर्ट के जरिये युद्ध कौशल के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन किया. वहीं आदिवासियों के पाईका नृत्य के जरिये देश का झंडा लहराते हुए सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा का संदेश दिया.
अलग-अलग रेजिमेंट ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये
उत्तर पूर्वी क्षेत्र से नॉर्थ ईस्ट वॉरियर की टीम ने सूबेदार तोम्बा के नेतृत्व में युद्ध कौशल खांता के जरिये तलबारबाजी, भाले पर नंगे शरीर खड़ा होना और बॉडी बिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन किया. 22 सिख रेजिमेंट ने युद्ध कौशल गटका के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिये. फायर रिंग से जंप करते जवान, तलवारबाजी के अलावा आंख पर पट्टी बांधकर जवानों के सिर और हाथ पर रखे मटके को हथौड़े से फोड़ा. वहीं, आंख पर पट्टी बांधे जवानों के पेट पर रखे कद्दू को तलवार से काटने का दृश्य देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. जवानों के शरीर के विभिन्न स्थानों पर मरकरी को फोड़ा गया.
![शौर्य संध्या पर सेना के जवानों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, भारत माता की जय से गूंजी रांची 1 Shourya Sandhya In Ranchi Jharkhand](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Shourya-Sandhya-in-Ranchi-Jharkhand-1024x683.jpg)
मिलिट्री बैंड ने सेना के अद्वितीय पराक्रम का किया शानदार प्रदर्शन
सेना के विभिन्न रेजिमेंट के मिलिट्री बैंड ने सेना के अद्वितीय पराक्रम को पेश किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर लगे बड़े स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था कि कैसे सेना के जवान बर्फीले इलाके में, पानी में, जमीन पर और आकाश में कैसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इस दौरान मिलिट्री बैंड ‘सुनो गौर से दुनिया वालों…’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों…’ का धुन बजाकर लोगों में जोश भर रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिलिट्री बैंड और करतब दिखाने वालों की हुई हौसलाआफजाई
आम लोग सेना के इस शौर्य को देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर बड़ा स्क्रीन लगाया गया था. लोग सेना के जवानों का हैरतअंगेज करतब देख ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे. अंत में मिलिट्री बैंड और हैरतअंगेज करतब दिखाने वाले जवानों पूर्वी कमान इन चीफ रामचंद्र तिवारी से मिले. तिवारी ने सभी जवानों की हौसलाआफजाई की.
अंधेरे में रेडियम लाइट लगी पोशाक पर बैंड डिस्पले ने किया रोमांचित
कार्यक्रम के अंत में बैंड डिस्प्ले टीम ने लोगों को रोमांचित कर दिया. अंधेरे में बैंड और जवानों की पोशाक पर रेडियम लगी थी. इस टीम ने शानदार बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया. किसी भी जवान का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन तिरंगे के रंग में इस बैंड की धुन पर लोगों ने खूब तालियां बजायी.
![शौर्य संध्या पर सेना के जवानों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, भारत माता की जय से गूंजी रांची 2 Shourya Sandhya In Ranchi Jharkhand News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Shourya-Sandhya-in-Ranchi-Jharkhand-News-1024x683.jpg)
पूर्वी कमान का अलंकरण समारोह आज
पूर्वी कमान का अलंकरण समारोह बुधवार को रांची मिलिट्री स्टेशन बूटी मोड़ में आयोजित किया जायेगा. इसमें वीर सैनिकों, विशिष्ट सैन्यकर्मियों व उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया जायेगा. लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी (जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान) इस अलंकरण समारोह के दौरान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे.
42 विजेताओं को किया जायेगा सम्मानित
समारोह में कुल 42 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 21 सेना पदक (वीरता), 5 सेना पदक (विशिष्ट सेवा), 2 बार टू सेना पदक (विशिष्ट सेवा), 2 युद्ध सेवा पदक, एक बार टू विशिष्ट सेवा पदक और 11 विशिष्ट सेवा पदक दिये जायेंगे. इसके अलावा 45 सैन्य इकाइयों को जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान इकाई प्रशंसा से सम्मानित किया जायेगा.
इसे बी पढ़ें
Maha Shivratri: बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू, 17 से खुलने लगेंगे मंदिरों के पंचशूल
एक्शन में झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा, अंचल अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, कह दी ये बात