21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Shravani Mela 2024 Live: गिरिडीह में कांवड़ियों से भरी बस पलटी, कई लोग चोटिल

Shravani Mela 2024 : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम समेत झारखंड में कई शिवालय हैं, जहां सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है. श्रावणी मेले से जुड़ी जानकारी के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम के लाइव सेक्शन में बने रहें.

लाइव अपडेट

गिरिडीह में कांवड़ियों से भरी बस पलटी, कई लोग चोटिल

लक्ष्मी नारायण पांडेय, सरिया : गिरिडीह में कांवड़ियों से भरी बस सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड गांव के पास बुधवार की अहले सुबह पलट गयी. इस वजह से कुछ कांवड़ियों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों का इलाज करा कर सुरक्षित विभिन्न वाहनों से उनके आवास भेजा गया. सभी कांवड़िया हजारीबाग तथा रांची जिला के बताए जाते हैं. वे बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से भगवान शिव पर जलाभिषेक कर लौट रहे थे.

रांची के पहाड़ी बाबा मंदिर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, रात 1 बजे से ही भक्तों ने लगाई थी कतार

रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी बाबा मंदिर में आज दूसरी सोमवारी को करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया. जलार्पण करने के लिए भक्त रात एक बजे से ही लाइन में लग गए थे. मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए रास्तों में कूलर की व्यवस्था की गई थी.

पहाड़ी मंदिर में हुई भस्म आरती, सैंकड़ों की संख्या में जुटे शिवभक्त, कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह रहीं मुख्य अतिथि

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान भोले शंकर का सैंकड़ों दियों और भस्म के साथ भव्य संध्या महाआरती की गई. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंज उठा. इस भव्य संध्या महाआरती की मुख्य अतिथि राज्य की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह रहीं.

दूसरी सोमवारी को उमड़ रहा आस्था का सैलाब, जलार्पण करने के लिए कांवरियों की सात किलोमीटर लंबी कतार

बाबा मंदिर में दूसरी सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर तक कांवरियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.

पुलिस ने मृत होमगार्ड का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

परिजनों के मुताबिक 19 जुलाई को बासुकिनाथ श्रावणी मेला ड्यूटी में योगदान किया था. शनिवार की रात खाना खाने के बाद बैरक में सो गया. सुबह नहीं उठने पर साथियों ने उसे जगाने का प्रयास किया पर वह नहीं जागा. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

बासुकिनाथ श्रावणी मेले की ड्यूटी में तैनात गोड्डा के होमगार्ड जवान की मौत

बासुकिनाथ श्रावणी मेले ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के पौड़याहाट थाना क्षेत्र के विजय प्रसाद मंडल(51) के रूप में हुई है.

बासुकिनाथ श्रावणी मेले की ड्यूटी में तैनात गोड्डा के होमगार्ड जवान की मौत

बासुकिनाथ श्रावणी मेले ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के पौड़याहाट थाना क्षेत्र के विजय प्रसाद मंडल(51) के रूप में हुई है.

देवघर दुमका मुख्य पथ पर एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर

देवघर में बड़ा हादसा हो गया है. देवघर दुमका मुख्य पथ पर हिरणाटांड गांव के पास एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी है. जिसमें कई कांवड़िये के घायल होने की सूचना है. जबकि एत की मौत हो गयी है. मृतक कावरिया गाजीपुर का रहने वाला था.

दूसरी सोमवारी में देवघर के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के हैं पुख्ता इंतजाम

राजकीय श्रावणी मेला 2024 के दूसरे सोमवारी में सुबह 04:02 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. कांवरियों की कतार सुबह नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुँच गयी थी. इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवड़िया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं.

झारखंड प्रवेश करने के साथ कांवड़ियों ने जमकर लगाये बोल बम के नारे

झारखंड प्रवेश द्वार से कांवड़ियों ने दुमा में अहले सुबह प्रवेश कर लिया. प्रवेश करने के साथ ही कांवड़ियों ने बोल बम के नारे लगाये. दुम्मा, सरासनी, बीएड कॉलेज, कोठिया और आध्यात्मिक भवन में पांच सांस्कृतिक दलों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुती की जा रही है, जिसका आनंद कांवड़िये उठा रहे हैं.

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं उमड़ी भारी भीड़

श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. कांवरिया की कतार नंदन पहाड़ के पास तक पहुंच चुकी है. लगभग 2 लाख से भी अधिक शिव भक्त बाबा धाम पहुंचे हैं. डीसी, एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें