12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : रांची के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दिखेगी श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झलक

ranchi news : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट की ओर से पुंदाग स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का उदघाटन पांच जनवरी को होगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

रांची. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट की ओर से पुंदाग स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर का उदघाटन पांच जनवरी को होगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि यह मंदिर न सिर्फ राजधानी बल्कि राज्य व अन्य दूसरे राज्यों के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. मंदिर श्री राधाकृष्ण का है, जो 4500 स्क्वायर फीट में बना है. इसमें मुख्य मंदिर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है. मंदिर में संगमरमर और टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है. अंदर की साज-सजावट शीश महल की तरह है. यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी एवं मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी है.

पांच जनवरी को निकाली जायेगी कलश यात्रा

पांच जनवरी को सुबह 10:30 बजे अरगोड़ा टीओपी के समीप से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. निशान सहित अन्य कुछ आकर्षण का केंद्र होगा. कलश यात्रा के पहुंचने के बाद मंदिर का उदघाटन होगा. उदघाटन ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षक स्वामी सदानंद जी करेंगे. दोपहर दो बजे प्रवचन शुरू होगा. पूजा के मुख्य यजमान सरिता-विजय अग्रवाल (पुत्र विद्या देवी अग्रवाल-स्व. दौलत राम अग्रवाल) होंगे. मंदिर का निर्माण सात वर्षों में पूरा हुआ है. मंदिर में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत काल तक की झांकियां दिखायी गयी हैं. मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर गोवर्धन पर्वत उठाये श्री कृष्ण की वृहद प्रतिमा है. दूसरे द्वार पर भगवान कृष्ण गोपियों के संग रासलीला करते नजर आयेंगे. मंदिर में ग्रंथ भगवान के वस्त्र, मुकुट, मुरली आदि की पूजा की जायेगी. मंदिर निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किया गया है. इधर, मंदिर परिसर में मंगलवार से कलश पाठ शुरू हो गया है. आठ जनवरी तक हर दिन दोपहर दो बजे से भागवत कथा शुरू होगी.

पहले तल्ले पर प्रेम सभागार

मंदिर के पहले तल्ले पर सदगुरु कृपा अपना घर सत्य प्रेम सभागार बनाया गया है. जहां मानसिक रूप से कमजोर, निराश्रय और दिव्यांग प्रभु की नि:शुल्क सेवा की जा रही है. वर्तमान में अपना घर में 32 जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सेवा कार्य करना है. मंदिर परिसर में 182 सप्ताह से हर रविवार को निःशुल्क अन्नपूर्णा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है.

अमेरिका से आ रहे भादिपति टहल किशोर महाराज

उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए भादिपति टहल किशोर महाराज अमेरिका से दिल्ली होते हुए शनिवार शाम रांची पहुंचेंगे. यहां से सात जनवरी को बड़ौदा के लिए रवाना हो जायेंगे. साथ ही आचार्य कृष्णमणि महाराज आदि भी हिस्सा लेने आ रहे हैं.

ये थे उपस्थित

प्रेस वार्ता में मनीष जालान, सुरेश चौधरी, नवल अग्रवाल, चिरंजीलाल खंडेलवाल, वेंकट गाड़ोदिया, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, विशाल जालान, अजय खेतान, ओम सरावगी, अमित पोद्दार, अशोक लाठ, गोविंद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, दीपक चौधरी, नंदू चौधरी, मनीष सोनी, दीपेश निराला, नितिन मोदी, निर्मल छावनिका, प्रभाष गोयल, प्रेमचंद श्रीवास्तव, मोहनलाल खंडेलवाल, विष्णु सोनी, शिव भगवान अग्रवाल, सुनील पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें