रांची. श्री श्याम परिवार 13 से 16 फरवरी तक श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव आयोजित करेगा. महामंत्री मंटू जालान ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा. पूजा सुबह 10 बजे शुरू होगी. शाम सात बजे सुरेश बजाज के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ होगा. 14 फरवरी को हवन पूजन व देवी-देवताओं का आह्वान किया जायेगा. 15 फरवरी को निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 351 महिलाएं व पुरुष पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में नगर भ्रमण करेंगे. शोभायात्रा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर बंशीधर आडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, इस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, मारवाड़ी टोला, गांधी चौक, रांची विवि शहीद चौक होते हुए महोत्सव स्थल श्री श्याम हवेली दुर्गा-बाड़ी पहुंचेगी. 16 फरवरी को सुबह छह बजे गणेश पूजन, निशान पूजन, श्री श्यामप्रभु का दिव्य और अनुपम शृंगार होगा. सवामनी भोग और छप्पन भोग लगाया जायेगा.
श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा
501 महिलाओं और पुरुषों द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा, जिसमें पाठ वाचक संदीप सुलतानियां शामिल होंगे. हरविंदर सिंह व परविंदर पलक फतेहाबाद भजन पेश करेंगे. रात 10 बजे 101 विवाहित जोड़ों द्वारा समापन महाआरती की जायेगी. इसी के साथ श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव का समापन होगा. महोत्सव संयोजक प्रकाश दालानियां हैं. यह जानकारी संस्था के अमित चौधरी व जयदीप राज ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है