रांची. हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है…जैसे भजनों के बीच मंगलवार को अग्रसेन पथ स्थित श्याम मंदिर में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया. सुबह श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया और 21 प्रजातियों के विशेष फूल से सभी देवी-देवताओं का शृंगार किया गया. मुख्य कार्यक्रम रात नौ बजे श्याम प्रभु के जयकारों के साथ शुरू हुआ. मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन किया, जो देर रात तक चला. रात एक बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनिया, चंद्रप्रकाश बागला, धीरज बंका, प्रियांश पोद्दार, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद बगड़िया, अमित जालान, विकाश पाड़िया और नितेश केजरीवाल आदि का सहयोग रहा. सुबह 10:30 बजे श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा तिरुपति मंदिर द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा सेवा का कार्यक्रम किया गया. 13 नवंबर को द्वादशी के अवसर पर मंडल संरक्षक ओम जोशी के परिवार की ओर से श्री श्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित कर भक्तजन में वितरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है