Sky Diving Festival in Jharkhand| रांची, संजीव सिंह : झारखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने का काम शुरू हो गया है. पर्यटन विभाग राज्य में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की तैयारी कर रहा है, तो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू, अंग्रेजों के खिलाफ उनके आंदोलन का गवाह बने डोंबारीबुरु को टूरिज्म सर्किट से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं, प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर को भी इस सर्किट से जोड़ा जाएगा. दरअसल, झारखंड सरकार दिउड़ी मंदिर-तमाड़-अड़की-उलीहातू होते हुए खूंटी के गुटूहातू स्थित डोंबारीबुरु को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करना चाहती है. इससे पहले झारखंड में पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
स्काई डाइविंग में विमान या पहाड़ से छलांग लगाते हैं लोग
पर्यटन विभाग के अनुसार, रोमांचक खेलों में रुचि रखने वाले झारखंड के लोगों के लिए यह पहला और अनोखा अनुभव होने वाला है. विभाग जल्द ही जगह चिह्नित कर विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा. स्काई डाइविंग रोमांच से भरा खेल है. इसमें विमान या पहाड़ से एक निश्चित ऊंचाई से कूदकर पैराशूट की मदद से जमीन पर लोग उतरते हैं. यह एक नियंत्रित फ्रीफॉल है. इससे हवा में उड़ने का अनुभव मिलता है.
टूरिज्म सर्किट से बढ़ेगा झारखंड में पर्यटन
झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा है कि दिउड़ी मंदिर-तमाड़-अड़की उलिहातू होते हुए डोंबारीबुरू को एक साथ जोड़ा जाएगा. इसे पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह टूरिज्म सर्किट झारखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मददगार होगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू को किया जाएगा अपग्रेड – मंत्री
राज्य के पर्यटन मंत्री ने कहा है कि बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को शीघ्र ही अपग्रेड किया जाएगा. उलिहातू के पूरे इलाके को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जायेगा. एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आयें.
बिरसा मुंडा के बारे में जानना चाहती है दुनिया – सुदिव्य कुमार
झारखंड सरकार के मंत्री ने कहा कि झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले लोग आज भी भगवान बिरसा मुंडा और यहां के आदिवासियों के रहन-सहन, परंपरा, संस्कृति से रू-ब-रू होना चाहते हैं. इसलिए झारखंड सरकार इन सभी इलाकों में पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: सर्दी में टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, जनवरी में ही चाईबासा का पारा 33.8 डिग्री
Crime News: रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया को गोली मारी
झारखंड से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाता, फिएट कार में गये थे रांची से रामगढ़
23 जनवरी 2025 को रांची, जमशेदुर, धनबाद समेत झारखंड के 24 जिलों में एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं दाम?