रांची. डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान मोरहाबादी में आयोजित राज्यस्तरीय जनजातीय चित्रकार कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 24 जनजातीय चित्रकार शामिल हो रहे हैं. चित्रकार कई जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बना रहे हैं.
तस्वीर पर कूची से रंग भर रहे कलाकार
राजेश बारला गंगा नारायण सिंह की तस्वीर व लोहरदगा की सुधा कुजूर वीर बुधु भगत की तस्वीर बना रहे हैं. सुधा ने बताया कि उसके गांव में ही वीर बुधु भगत की समाधि है, जहां दो फरवरी को समारोह का आयोजन होता है. लोहरदगा की ही निशि कुमारी पोटो हो की तस्वीर पर कूची से रंग भर रही थी. निशि ने कहा कि यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है. मैं फाइन आर्ट्स की छात्रा हूं और यहां पर राज्य के बड़े कलाकारों के साथ अनुभव साझा करने का मौका मिला है. लोहरदगा के लोधेर उरांव तेलंगा खड़िया की तस्वीर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा बिरसा मुंडा, उनके सहयोगी गया मुंडा सहित अन्य शहीदों की तस्वीरें भी बनायी जा रही हैं. चार दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को होगा. इस दौरान चित्रकारों की बनायी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. कार्यशाला में संस्थान की उप निदेशक मोनिका रानी टूटी ने चित्रकारों का हौसला बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है