डकरा वीआइपी क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
डकरा. एनके एरिया के माइंस रेस्क्यू स्टेशन सुभाषनगर में बनाये गये जर्जर ट्रेनिंग सेंटर को जल्द ध्वस्त किया जायेगा. मरम्मत कराकर ठीक करने की संभावना होगी तो मरम्मत कार्य भी तुरंत कराने का आदेश डीजीएमएस अफताब आलम ने एनके प्रबंधन को दिया. इस मामले में गुरुवार को डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. 24 अक्टूबर को प्रभात खबर ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था. गुरुवार की बैठक में आउटसोर्स कंपनी मधुकाॅन, राइट्स, मोनेट को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें खान सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मधुकाॅन और राइट्स कंपनी का एनआइटी उपलब्ध कराने की मांग रखी, मान लिया गया है और प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों को एनआइटी उपलब्ध करा दिया जायेगा. मोनेट वाशरी ने प्रदूषण मामले में उसपर रोक लगाने और कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. जीओ कंपनी का केबल सीसीएल के बिजली खंभे से बांधकर व्यवसायिक उपयोग करने के मामले को उपस्थित सदस्यों ने काफी गंभीर बताया. अविलंब इसपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. चूरी में मैन राइडिंग व्हीकल को खदान के ऊपर से चलाने संबंधित तैयारी प्रबंधन को करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा कोयला खदानों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एनके एरिया खान सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर आइएसओ मनीष मोहन, डीजीएमएस अधिकारी, महाप्रबंधक, सभी पीओ, सभी मैनेजर, सभी सेफ्टी अधिकारी, आउटसोर्स कंपनियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.निर्णय पर काम नहीं होता तो बैठक का क्या औचित्य :
बैठक में कई सदस्यों ने सवाल उठाया कि पूर्व में लिए गए कई निर्णय पर कोई काम नहीं हुआ है एसे में इस समिति और बैठक का क्या औचित्य है. अध्यक्षता कर रहे डीजीएमएस अधिकारी अफताब आलम ने इसे गंभीरता से लिया और प्रबंधन को निर्देश दिया कि जिन मुद्दों पर चर्चा हुई और जो निर्णय लिए गए हैं उस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो उनका कार्यालय संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.बैठक से ज्यादा गिफ्ट की चर्चा :
त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में हमेशा की तरह इस बार भी मुद्दे से अधिक गिफ्ट की चर्चा होती रही. जानकारों ने बताया कि सदस्यों और अधिकारियों को देने के लिए गिफ्ट का पैकेट ट्रक से मंगाया गया था. कंपनी स्तर पर व्यवस्था चलाने के लिए कई समिति है जिसकी बैठक नियमित रूप से होती है लेकिन खान सुरक्षा समिति की बैठक को छोड़कर किसी अन्य समिति की बैठक में गिफ्ट नहीं दिया जाता है. इस बैठक में कभी भी मीडिया को आमंत्रित नहीं किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है