15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election News : पंडरा में तीन लेयर में की गयी है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. इवीएम की सुरक्षा में एसएसबी, ईको (जैप) व जिला पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया गया है.

रांची (वरीय संवाददाता). पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. इवीएम की सुरक्षा में एसएसबी, ईको (जैप) व जिला पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया गया है. जहां इवीएम रखा गया है, उसकी सुरक्षा एसएसबी के जिम्मे है, दूसरे लेयर में इको (जैप) तथा तीसरे लेयर की सुरक्षा में जिला पुलिस तैनात है. इसके अलावा स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी जो केवल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. स्ट्रांग रूम में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहां काम करने वाले मजदूरों के प्रवेश करने पर उनका पूरा डिटेल लिया जाता है. बिजली मिस्त्री, कंप्यूटर ऑपरेटर व इवीएम को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पहुंचाने वाले मजदूरों को परिचय पत्र दिया गया है. साथ ही उन्हें टी-शर्ट भी दी गयी है. ताकि, उनकी पहचान हो सके. पहले लेयर से तीसरे लेयर तक मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही चुनाव कार्य में लगे किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाता है. तीनों लेयर में प्रवेश के पूर्व उनकी पूरी तरह से जांच की जाती है.

उपायुक्त, डीडीसी और एसडीओ ने बूथों का निरीक्षण किया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सिल्ली विधानसभा के प्रखंड राहे के विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र और क्लस्टर के तमाम व्यवस्था को देखा. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.इस दौरान राहे के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी ने सिल्ली के विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ओरमांझी प्रखंड के विभिन्न बूथों और आइएसआर का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें