रांची (विशेष संवाददाता). आजसू ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिल कर प्रत्येक वर्ष छात्र संघ का चुनाव कराने तथा इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कुलपति डॉ सिन्हा से भेंट कर ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में आजसू ने विवि में सत्र 2025-26 से बीपीएड कोर्स शुरू करने, एसएस मेमोरियल कॉलेज एवं रामलखन सिंह यादव कॉलेज का भवन बनाने, पिछले वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा विवि में पढ़नेवाले सभी छात्रों का सार्वजनिक बीमा कराने की मांग की है. इसके अलावा सदस्यों ने कुलपति से रांची विवि का अपना मेडिकल कॉलेज खोलने, मुख्य प्रवेश द्वार को अविलंब स्थायी रूप से खोलने, विवि की सुरक्षा के लिए झारखंड होमगार्ड की सेवा लेने की भी मांग की. इस अवसर पर चेतन प्रकाश, अजित कुमार, सौरभ शर्मा, बबलू महतो, पवन सिंह, आनंद यादव, राजेश सिंह, बबलू मंडल अभिषेक, ऋषभ, पुरुषोत्तम, अभिषेक, आर्यन, दीपक , निशांत, राहुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है