रांची़ विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वोट करने की अपील की जा रही है. इस कड़ी में स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं. सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी अलग-अलग गतिविधियों जागरूकता रैली, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने माता-पिता, आसपास के लोग व अभिभावकों को घर से निकल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए स्कूलों में रंगोली, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं. वीडियो बनाकर बच्चे अपने माता-पिता को वोट देने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
वीडियो बनाकर कर रहे
शेयर
निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की अपील कर रहे हैं. टेंडर हार्ट स्कूल के विद्यार्थी मतदान का महत्व बताते हुए वोट करने की अपील कर रहे हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी है. यह हमारे राज्य का भविष्य तय करेगा. बच्चों के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है.सरकारी स्कूल के विद्यार्थी निकाल रहे मतदाता जागरूकता रैली
सरकारी स्कूल के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता के लिए स्कूल स्तर से रैली निकाल रहे हैं. वहीं स्कूल में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है. बालकृष्णा प्लस टू स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि बच्चों ने रैली निकालकर लोगों से मतदान करने की अपील की. स्कूल में पेंटिंग, स्लोगन व रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया. साथ ही अपने माता-पिता से भी घर से निकल कर वोट करने की अपील की. वहीं मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता की अपील कर रहे हैं. हिनू यूनाइटेड स्कूल के विद्यार्थियों ने भी जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से मतदान करने की अपील की. विद्यार्थी बैनर और पोस्टर लिये हुए थे. निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली, नुक्कड़ नाटक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है