उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में जनजातीय गौरव पखवाड़ा का आयोजन
22 खलारी 01, प्रार्थना सभा में शामिल प्राचार्या, शिक्षक व बच्चे.
22 खलारी 02, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र.
प्रतिनिधि, खलारी
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में सीबीएसइ के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें सोमवार प्रथम दिन कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया. जिसमें आदिवासी जनजाति से जुड़े व्यंजन जैसे मड़ुवा रोटी, धुसका, आलू झोर, चावल आटा लड्डू, छिलका रोटी, पिट्ठा आदि का आनंद लिया गया. दूसरे दिन कक्षा छह और आठ के विद्यार्थियों ने अलग-अलग जनजातीय कलाओं का प्रदर्शन किया. जिसमें सोहराई, मधुबनी, वर्ली, गोंड आदि कलाओं से जुड़े चित्र व वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. तीसरे दिन कक्षा चार के विद्यार्थियों ने धरती आबा बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की. जिसमें भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी का चित्रण किया गया. चौथे दिन कक्षा सात के विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू के जीवन पर नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें हूल आंदोलन और उलगुलान आंदोलन को दर्शाया गया. पांचवें दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी जनजातीय भाषाओं पर सामूहिक गान व नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसे कक्षा पांच से आठ के छात्रों ने भाग लिया. इसमें शिक्षिकाओं ने भी अपनी सहभागिता देते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये. जिसमें संताली, पाइका, खड़िया, सादरी, मुंडारी, कुडुख और हो नृत्य, गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुबी सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका आरती तिर्की, नॉर्बरता टोप्पो, अलका राही, रोज़ी मगदली टोप्पो, मुकेश कुमार सिंह, जॉन डुंगडुंग, ऑगस्टीन टोप्पो ने सराहनीय भूमिका निभायी. प्राचार्या सिस्टर जयंती ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है