रांची (वरीय संवाददाता). संत जेवियर्स कॉलेज रांची के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मछली किसान प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र का दौरा किया. इस शैक्षणिक यात्रा सह एक्सपोजर विजिट में कॉलेज के जूलॉजी विभाग के डॉ रितेश कुमार शुक्ला मागदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थियों को धुर्वा स्थित शालीमार मार्केट स्थित केंद्र की जानकारी दी गयी. यहां उन्हें सहायक निदेशक मत्स्य पालन गीतांजली कुमारी ने विशेष जानकारी दी. वहीं यहां विद्यार्थियों ने मछली पालन गतिविधि से संबंधित मिट्टी और जल परीक्षण का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया. वहीं एफएफटीसी के मुख्य प्रशिक्षक डॉ प्रशांत कमार दीपक व मत्स्य प्रसार अधिकारी रणविजय कुमार ने नवीनतम तकनीक और नीली क्रांति को बढ़ावा देने से जुड़ी जानकारी दी. कॉलेज के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने पर्ल कल्चर गतिविधि के बारे में भी सीखा. मौके पर कॉलेज की शिक्षिका डॉ रमिता और डॉ प्रियंका मौजूद थीं.
सीयूजे : विद्यार्थियों ने चुनाव रिपोर्टिंग के गुर सीखे
केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में शुक्रवार को चुनाव रिपोर्टिंग पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रज मोहन सिंह ने चुनाव रिपोर्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चुनाव प्रचार, एजेंडा सेटिंग और संतुलित रिपोर्टिंग के महत्व को समझना चाहिए. उन्होंने डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर भी चर्चा की. साथ ही सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, डीपफेक और फेक न्यूज जैसी चुनौतियों को रेखांकित किया. इससे पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है