24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के लिए सुनहरा मौका, बेहतरीन आइडिया दें और एक लाख का पुरस्कार पायें, CBSE ने किया नया ऐलान

इस प्रतियोगिता में किसी स्कूल की 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. इसमें वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष से कम हो.

  • 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल

  • एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम उम्रवाले की होगी इंट्री

  • प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये है, जबकि द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये

तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के बाद अब स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका है. नया आइडिया देने पर एक लाख रुपये तक के पुरस्कार की घोषणा की गयी है. यह घोषणा साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल अॉफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) ने की है.इसका नाम है इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन 2021.

इस प्रतियोगिता में किसी स्कूल की 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. इसमें वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष से कम हो. विभिन्न विषयों के लिए 15 अवार्ड रखे गये हैं. इनमें नोवल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल कंसेप्ट, आइडिया, डिजाइन सहित मौजूदा सामाजिक समस्याएं शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: खतरे में हैं रांची के 16 लाख लोगों की प्यास बुझाने वाले डैम, नहीं सुधरे हालात तो भुगतनी पड़ेगी सजा
30 अप्रैल तक करायें रजिस्ट्रेशन

प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये है, जबकि द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये (दो छात्र), तृतीय पुरस्कार 30 हजार रुपये (तीन छात्र), चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार रुपये (चार छात्र) और पांचवां पुरस्कार 10 हजार रुपये (पांच छात्र) रखे गये हैं. इच्छुक विद्यार्थी स्कूल से प्रमाण पत्र व हार्ड कॉपी के साथ 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हार्ड कॉपी हेड, सीएसआइआर-इनोवेशन प्रोटेक्शन यूनिट, विज्ञान सूचना भवन, 14-सत्संग विहार मार्ग, स्पेशल इंस्टीट्यूशनल एरिया , नयी दिल्ली-110067 पर भेज सकते हैं. एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक जिन विद्यार्थियों के आइडिया, इनोवेशनल डेवलप, प्रकाशन या प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं, वही इसमें भाग ले सकेंगे.

विद्यार्थी को इनोवेशन के संबंध में हिंदी या अंग्रेजी में अधिकतम पांच हजार शब्द में ड्राइंग/फोटोग्राफ के साथ लिख कर भेजना होगा. वैसी सामग्री भी शामिल नहीं की जायेगी, जिन्हें केंद्र या राज्य सरकार, मंत्रालय, विभाग, संस्था आदि से अवार्ड मिल चुका हो. चयनित विद्यार्थियों को 26 सितंबर 2021 को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार समारोह में चयनित विद्यार्थियों के आने-जाने व ठहरने का खर्च सीएसआइआर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें