रांची. हजारीबाग जिला के चरही में हुए सड़क हादसे में कुंभ से स्नान कर लौट रही टाटा सूमो खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिसमें केरलि स्कूल, बजरा की दो शिक्षिका सहित तीन महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि सूमो में सवार अन्य महिलाएं घायल हैं. सात फरवरी को स्कूल से छुट्टी होने के बाद केरलि स्कूल चार शिक्षिका व अन्य महिलाएं कुंभ स्नान करने गयी थीं. इनमें संजू देवी, सोनिया कुमारी, ज्योतिकांत व रंजू पाठक केरलि स्कूल की शिक्षिका हैं. इस घटना में संजू देवी व सोनिया कुमारी की मौत हो गयी. जबकि ज्याेतिकांत व रंजू पाठक का रिंची अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोनिया कुमारी का अप्रैल माह में सगाई होने वाला था. उसकी शादी बुंडू में ठीक हुई थी. संजू देवी 19 वर्ष से केरलि स्कूल, बजरा में पढ़ा रही थी. संजू देवी का एक पुत्र हर्षित कुमार है. वह कक्षा दसवीं का छात्र है और संत माइकल स्कूल में पढ़ता है. सोमवार से उसकी दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी. मां ने रास्ते से सुबह चार बजे उसे फोन कर कहा था कि अच्छे से पढ़ाई करना. सुबह तक घर पहुंचती हूं, तो अच्छा नाश्ता बना कर दूंगी. मां की मौत की सूचना पर पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. वह परीक्षा देना नहीं चाहता है, लेकिन घर वालों ने उसे समझाया कि परीक्षा में जरूर शामिल हो और बढ़िया करो. मां की आत्मा को शांति मिलेगी. उनका आशीर्वाद हमेशा तुम पर है. सोनिया की सगाई अप्रैल में होनेवाली थी : रातू के नवांसोसो लौट रही केरलि पब्लिक स्कूल की शिक्षिका 34 वर्षीया सोनिया कुमारी की सड़क हादसे में मौत के बाद उसके गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अप्रैल में उसका छेका होने वाला था. वह मनोहर प्रमाणिक की पुत्री है और पांच बहनों में सबसे छोटी थी. हजारीबाग के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 6 बजे उसका शव पैतृक आवास लाया गया. शव देख लोग फफक पड़े. देर रात उनकी अंत्येष्टि की गयी. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा भाई दीपक प्रमाणिक, भाभी किशोवती देवी व बहन लक्ष्मी देवी हैं. बहन घटना की जानकारी के बाद बुंडू से रांची पहुंची. उनकी मां राउरकेला में बेटी के घर गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है