18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: 11 अक्टूबर से सुधा और मेधा दूध हो रहे महंगे, जानें कीमत

झारखंड में सुधा और मेध दूध की कीमत में 11 अक्टूबर से बढ़ोतरी हो रही है. दोनों डेयरी की दूध मं प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो रही है. मेधा डेयरी प्रबंधन की मानें, तो किसानों से मिलने वाली दूध और लागत मूल्य में वृद्धि होने से दूध के मूल्य बढ़े हैं.

Jharkhand News: झारखंड में सुधा और मेधा दूध मंगलवार यानी 11 अक्टूबर से महंगे हो जाएंगे. सुधा डेयरी मेधा डेयरी के दूध प्रति लीटर दो रुपये महंगे हो रहे हैं. सुधा का छह लीटर छेना मिल्क 288 रुपये से बढ़कर 300 रुपये और छह लीटर सुधा खोवा मिल्क 302 रुपये से बढ़कर 320 रुपये हो गया है.

मंगलवार से मेधा दूध होगा महंगा

इस संबंध में मेधा डेयरी के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि किसानों से खरीदने वाले दूध की कीमत में बढ़ोतरी के साथ लागत मूल्य में बढ़ोतरी होने से दूध की कीमतों को बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा रहा है. कहा कि दूध की सभी प्रकार की वेराइटी में दो रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर में एक रुपये की वृद्धि की गयी है.

अब 53 रुपये में मिलेंगे मेधा शक्ति

बता दें कि 11 अक्टूबर से सुधा दूध एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो रहा है. वहीं, मेधा दूध आधा लीटर एक रुपया और प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एक लीटर मेधा शक्ति 51 रुपये से बढ़कर 53 रुपये, मेधा शक्ति आधा लीटर 26 से बढ़ कर 27 रुपये, मेधा शक्ति स्पेशल 52 से बढ़कर 54 रुपये, आधा लीटर 27 से बढ़कर 28 रुपये, मेधा स्लिम मिल्क 42 से बढ़ कर 44 रुपये, आधा लीटर 21 से बढ़कर 22 रुपये, मेधा ताजा 47 से बढ़कर 49 रुपये, आधा लीटर 24 से बढ़कर 25 रुपये कर दिया गया है.

Also Read: India vs SA 2nd ODI: परिवार संग JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे CM हेमंत सोरेन ने मैच का लिया आनंद

मेधा दूध की बढ़ी कीमत

दूध : लीटर : पहले : अब
मेधा शक्ति : एक लीटर : 51 रुपये : 53 रुपये
मेधा शक्ति : आधा लीटर : 26 रुपये : 27 रुपये
मेधा शक्ति स्पेशल : एक लीटर : 52 रुपये : 54 रुपये
मेधा शक्ति स्पेशल : आधा लीटर : 27 रुपये : 28 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क : एक लीटर : 42 रुपये : 44 रुपये
मेधा स्लिम मिल्क : आधा लीटर : 21 रुपये 22 रुपये
मेधा ताजा : एक लीटर : 47 रुपये : 49 रुपये
मेधा ताजा : आधा लीटर : 24 रुपये : 25 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें