13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ

गांधी जयंती से पूर्व रविवार को रांची विश्‍वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान-2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया. यूजीसी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में राज्‍यपाल डॉ सीपी राधाकृष्‍णन उपस्थित थे. रांची में कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 7

झारखंड के राज्‍यपाल सह कुलाधिपति डॉ सीपी राधाकृष्‍णन ने कहा कि देश को स्‍वच्‍छ रखना देशवासियों की जिम्‍मेदारी है. हमें इस सोच से निकलना होगा कि साफ-सफाई और स्‍वच्‍छ पर्यावरण किसी एक व्‍यक्ति, विभाग, समूह या संगठन की जिम्‍मेदारी है. सभी को स्‍वयं के प्रयास से अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि महात्‍मा गांधी भी स्‍वयं अपने घर और शौचालय की सफाई करते थे. दक्षिण अफ्रिका में वह अपनी पत्‍नी कस्‍तूरबा गांधी के साथ स्‍वच्‍छता के लिए काम करते थे. उन्‍होंने कहा कि कोई भी देश अपने पर्यावरण और वातावरण को अपने लोगों की जागरूकता और प्रयास से ही स्‍वच्‍छ रखता है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वच्‍छता के लिए स्‍वयं इसमें भाग लेकर देशवासियों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया है.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 8

रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा ने कहा कि स्वच्‍छता ही सेवा अभियान 2023 कार्यक्रम के तहत हमें रांची विश्‍वविद्यालय परिसर समेत अन्‍य जगहों को भी स्‍वच्‍छ और साफ सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए. हमारे इस कार्यक्रम का संदेश भी है स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान 2023 एक तारीख एक घंटा श्रमदान. कुलपति ने कहा कि हमारे एनएसएस में दस हजार से ज्‍यादा युवा कार्यकर्ता हैं जो अनवरत परिसर से लेकर अन्‍य स्‍थानों पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाते हैं. रांची विश्‍वविद्यालय ने प्‍लास्टिक रहित दिनचर्या को बढ़ावा दिया है और हमारा स्‍वच्‍छता अभियान अब एक दिनी आयोजन न होकर विभिन्‍न स्‍थानों पर सालोंभर चलता है.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 9

इस अवसर पर राष्‍ट्रीय सेवा संस्‍थान के छात्रों एवं सराहनीय कार्य करने वालों को सम्‍मानित किया गया. इस सफल कार्यक्रम का संचालन डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ स्‍मृति सिंह ने किया. कार्यक्रम में रांची विश्‍वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, डॉ बीआर झा, एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार, आइक्‍यूएसी के डॉ जीएस झा, विभिन्‍न विभागों के निदेशक, हेड, प्राध्‍यापक तथा एनएसएस के छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 10

इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के नेतृत्व में रांची के प्लाजा चौक से लेकर लोहरा कोचा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. आज पूरे देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत इन्होंने बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और रांची नगर निगम की टीम के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि दो दिनों से हो रही बारिश में भी आज इतनी संख्या में लोग स्वच्छता अभियान से जुड़कर पूरे भारतवर्ष में यह संदेश दे रहे हैं कि चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो, फिर भी हम अपने शहर को स्वच्छ रखने का काम करेंगे. शहरवासियों से आह्वान किया कि एक दूसरे की मदद से अपने शहर को साफ रखने का बीड़ा उठाएं. इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ महुआ माजी, वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, पूर्व पार्षद आशा देवी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अब्दुल्ला अंसारी, राहुल सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह, शुभम वर्मा, परवेज, फिरोज, रीतू सिंह, मेहनाज, संगीता, अंबरीष, उजरमनई, कानन, रंजन, अरूणई, बबलू, हिना, नुसरत, प्रतिमा, राधिका, नाशरिन, सद्दाब, दिवाकर लाल, कौशिक, पमपा रुपेश, सबा मंसूर, गीता देवी, डबलू आदि उपस्थित थे.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 11

बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सड़कों की सफाई की गयी और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसके तहत रांची के रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों की साफ सफाई की गयी. आज के स्वच्छता अभियान में संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, मोहन खीरबाट, कामराज खत्री, नरेश पपनेजा, किशोर पपनेजा, प्रमोद चुचरा, रवि नागपाल, बिमला किंगर, उषा सोनी समेत अन्य शामिल हुए.

Undefined
Photos:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ 12

सेवा पखवाड़ा के तहत रांची के रिम्स में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और एमबीबीएस के छात्र, सफाई कर्मचारियों ने रिम्स परिसर की सफाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें