एक्सआइएसएस रांची में इंटर बी-स्कूल मैकफेस्ट 3.0 में निखरी प्रतिभारांची. एक्सआइएसएस रांची में शुक्रवार को मैकफेस्ट 3.0 का आयोजन हुआ. संस्थान के मार्केटिंग क्लब ””””मार्कबज”””” ने नेतृत्वकर्ता और प्रबंधन कौशल से प्रभावित किया. वहीं, देर शाम स्वरम बैंड ने बॉलीवुड गीतों पर विद्यार्थियों को खूब झुमाया. बैंड टीम ने सच कह रहा है दिवाना…., खुदा जाने के मैं फिदा हूं…, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…जैसे गीतों से महफिल जमायी. बैंड की धुन पर विद्यार्थी देर रात तक झूमते नजर आये. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ जोसफ मरियानूस कुजूर एसजे ने विद्यार्थियों को मार्केटिंग के लिए जरूरी चार पी : प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस और प्रमोशन का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी वस्तु की मार्केटिंग करने से पहले उसका स्वयं इस्तेमाल करें. इसके बाद स्वत: उसके प्रचार की प्रेरणा मिलेगी. साथ ही वस्तु की वैश्विक प्रासंगिकता से परिचय करा सकेंगे. सहायक निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे ने अर्थव्यवस्था में मार्केटिंग की भूमिका पर प्रकाश डाला. साथ ही विद्यार्थियों को रचनात्मकता, अनुनय और बातचीत करने के कौशल को प्रभावी बनाने की बात कही. डीन अकादमिक डॉ अमर एरॉन तिग्गा ने विद्यार्थियों को उनके विजन को हकीकत में बदलने के लिए जरूरी टिप्स दिये. साथ ही कॉरपोरेट करियर में अपनी पूरी क्षमता को अनलॉक कर बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी.
विद्यार्थियों ने ग्रामीण उत्पादों को बेचने की दी मार्केटिंग स्ट्रैटजी
कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. पैनल चर्चा में विषय : एमएसएमइ क्षेत्र में मार्केटिंग और ब्रांडिंग की चुनौतियाें पर चर्चा हुई. वक्ता आनंद गोठी, राहुल साबू, कुणाल शर्मा, डॉ अमर एरॉन तिग्गा और पीयूष श्रीवास्तव ने व्यवसाय के लिए नैतिकता और स्थिरता बनाये रखने की बात कही. मैकफेस्ट के दौरान विद्यार्थियों ने रूरल डे कार्टे – एक लाइव बिक्री प्रतियोगिता का संचालन हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने ग्रामीण उत्पादों को बेचने की अपनी मार्केटिंग तकनीक का प्रदर्शन किया. वहीं, केस क्लैश के प्रतिभागियों ने व्यवसाय की वास्तविक समस्याओं का हल सुझाया. इसके अलावा मार्कक्विज में विभिन्न ब्रांडों पर आधारित प्रश्नोत्तरी और मैडएड्स में मनोरंजक विज्ञापन साझा किये. प्रतियोगिताओं में टीस मुंबई, संत जेवियर्स कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी और एक्सआइएसएस रांची के विद्यार्थियों ने आठ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस अवसर पर डॉ बीपी महापात्रा, डॉ पिनाकी घोष, डॉ पूजा, डॉ टीना मुरारका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है