रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के विवि, उच्च शिक्षण संस्थानों व कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों से कोरोना पीड़ितों के ईलाज व वायरस की रोकथाम के लिए एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो डीपी सिंह ने सभी विवि के कुलपति, निदेशक व प्राचार्य से आग्रह किया है कि वे देश में आयी इस संकट से उबरने के लिए अपना आर्थिक सहयोग कर सकतेे हैं. राशि प्राइम मिनिस्टर रिलिफ फंड में जमा होगी. सचिव ने कहा है कि शिक्षण संस्थान का समाज में अहम स्थान होता है.
शिक्षक व कर्मचारी समाज को जागरूक करने का काम करते हैं. कोरोना वायरस से पूरा देश प्रभावित है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों का यह प्रयास राहत दिला सकता है अौर कोरोना वायरस से निबटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदम में आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. इधर यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज कर कहा है कि जिनके यहां छात्रावास में विद्यार्थी रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा करें. साथ ही उन्हें सुरक्षित रखते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करायें. कुलपति व प्राचार्य इसके लिए टीम का गठन कर छात्रावास की निगरानी करायें.