21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP protest news : भाजपा की युवा आक्रोश रैली में बरसे आंसू गैस के गोले, पूर्व सांसद सहित कई घायल

मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भाषण चल रहा था. उधर, कुछ कार्यकर्ता सीएम आवास तक मार्च करने के लिए बैरिकेडिंग के पास जमा हो गये थे. उसी समय पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले बरसाने शुरू कर दिये.

ब्यूरो प्रमुख, (रांची). मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भाषण चल रहा था. उधर, कुछ कार्यकर्ता सीएम आवास तक मार्च करने के लिए बैरिकेडिंग के पास जमा हो गये थे. उसी समय पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले बरसाने शुरू कर दिये. वाटर कैनन से पानी की बौछार और रबर बुलेट से कार्यकर्ताओं को रोका गया. पूरे मैदान में कार्यकर्ताओं के बीच भगदड़ मच गयी. इसी अफरा-तफरी में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गये. वहीं, पुलिस के अनुसार, रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईंट-पत्थर चलाये, जिसमें थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उधर, घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को एंबुलेंस से मोरहाबादी के हेल्थ प्वाइंट और रिम्स भेजा गया.

मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ जबरदस्त बैरिकेडिंग

प्रशासन ने रैली में आये भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं से निबटने के लिए मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ जबरदस्त बैरिकेडिंग की थी. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास और ऑक्सीजन पार्क के पास कंटीले तार से बैरिकेडिंग की गयी थी. इसे पार करना कार्यकर्ताओं के लिए आसान नहीं था. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की ओर जानेवाले हर रास्ते पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात थी. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मोरहाबादी मैदान से बाहर निकलना मुश्किल था. भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद दीपक प्रकाश, सांसद समीर उरांव, मनीष जायसवाल, ढुलू महतो, सीपी सिंह, विरंची नारायण, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल सहित कई विधायक ऑक्सीजन पार्क की ओर से सीएम आवास कूच करने निकले. इधर, प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी और विधायक भानु प्रताप शाही शिबू सोरेन के आवास की ओर से सीएम आवास घेरने निकले. दोनों ओर से कार्यकर्ताओं के बैरिकेडिंग के पास पहुंचते ही, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पहले पानी की बौछार हुई, इसके बाद दनादन आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट से भीड़ को तितर-बितर किया गया.

बाबूलाल, मुंडा सहित सांसद और विधायक मैदान में ही धरने पर बैठे

मोरहाबादी में करीब डेढ़ घंटे तक माहौल अशांत रहा. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, ढुल्लू महतो, गीता कोड़ा सहित कई नेता बीच मैदान में ही धरने पर बैठ गये. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कार्यकर्ता भी नारेबाजी करते रहे. देर शाम भाजपा को आला नेता घायल कार्यकर्ताओं से मिलने रिम्स पहुंचे. आक्रोश रैली में भाजपा नेता सरकार पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन सरकार पर युवाओं को ठगने का आराेप लगाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार झूठा वादा कर सत्ता में आयी है. युवाओं को हर साल पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता देने और संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा पूरा नहीं किया. इस सरकार से युवा चुनाव में हिसाब लेंगे.

सरकार ने आतंक का नंगा नाच किया : चौहान

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार अराजक और डरी हुई है. युवा न्याय मांगने सड़क पर उतरे थे. युवा क्या मांग रहे थे, यही कि तुमने पांच लाख रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, उसका हिसाब दो. लेकिन इस सरकार ने लाठीचार्ज किया. युवाओं पर यह लाठीचार्ज इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा.

इस सरकार ने बर्बरता की हद कर दी : बाबूलाल

भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो राज्य के नौजवानों से माफी मांगे. झूठ बोलकर सरकार में आये हैं, वादा पूरा नहीं कर पा रहे, तो कम से कम माफी मांगें. इस सरकार के गिने हुए दिन बच गये हैं. राज्य के नौजवान इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. राज्य की जनता इस सरकार से हिसाब बराबर करेगी. लोगों की आवाज दबाने के लिए बर्बरता पर उतर आयें हैं.

झारखंड सरकार भी बंगाल के रास्ते पर : मुंडा

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में युवा, किसान, महिला, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, सामान्य, किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला. न युवाओं को नौकरी मिली, न महिलाओं को सम्मान मिला. राज्य की परिवारवादी सरकार बात तो आदिवासियों की करती है, लेकिन एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने के लिए इनकी बनायी गयी नीति पूरे देश ने देखी. झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल का चरित्र अपना रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें