15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से बदला लेगी झारखंड की जनता, रांची में बोले राजद नेता तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हेमंत सोरेन के साथ नाइंसाफी हो रही है. इसका बदला झारखंड की जनता भाजपा से लेगी.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली से पहले कहा कि झारखंड की जनता भाजपा से बदला लेगी.

हेमंत सोरेन के साथ नाइंसाफी हुई है, बदला लेगी झारखंड की जनता

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने आए तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ नाइंसाफी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस उलगुलान न्याय महारैली का संदेश साफ है- भाजपा हटाओ देश बचाओ, भाजपा हटाओ देश का लोकतंत्र बचाओ.

उलगुलान न्याय महारैली का आमंत्रण मिला था, इसलिए रांची आए हैं

तेजस्वी यादव ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमें उलगुलान न्याय महारैली का आमंत्रण मिला था. इसलिए हमलोग यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि बहन कल्पना सोरेन का फोन आया था. उनके बुलावे पर I.N.D.I.A. के घटक दलों के सदस्य यहां आए हैं.

हेमंत सोरेन के साथ गलत हो रहा है : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गलत हो रहा है. उसके खिलाफ इस रैली का आयोजन किया गया है. I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी दल मजबूती के साथ हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ जो नाइंसाफी हुई है, उसका बदला झारखंड की जनता लेगी.

31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार

बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई. ईडी की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में शुरू हुई थी न्याय यात्रा

हेमंत सोरेन का कहना है कि जिस जमीन घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, उस जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झामुमो ने न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. उलगुलान न्याय महारैली के साथ न्याय यात्रा का भी समापन हो रहा है.

Also Read : उलगुलान न्याय महारैली से पहले बीमार पड़े राहुल गांधी, नहीं आए रांची, भीषण गर्मी में इंतजार करते रहे लोग

Also Read : Ulgulan Rally in Ranchi LIVE: उलगुलान न्याय महारैली में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता पड़े बीमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें