वरीय संवाददाता, रांची. एचइसी में सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए कर्मियों से फॉर्म भरवाया गया है. जिसकी स्क्रूटनी व अन्य प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. वहीं अस्थायी कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके बाद सप्लाई कर्मियों को उनके कार्यस्थल में प्रवेश दिया जायेगा. एचइसी प्रबंधन लगभग 1450 सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति करेगा. जिसके लिए नियमावली भी बनायी गयी है. अस्थायी कर्मियों को इसका पालन करना होगा. उन्हें न्यूनतम वेतन 765.69 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. वहीं एचइसी द्वारा अधिसूचित छुट्टियां मिलेंगी. प्रबंधन अपने हिसाब से अस्थायी कर्मियों से प्लांटों, कार्यालय व आवासीय परिसर में कार्य लेगा. मालूम हो कि एचइसी की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण प्रबंधन ने पिछले एक वर्ष से सप्लाई कर्मियों के उनके कार्यस्थल पर जाने पर रोक लगा दी है. जिसे लेकर सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन भी किया था. बाद में प्रबंधन के आश्वासन के बाद सप्लाई कर्मियों ने मुख्यालय, प्लांटों में स्थायी कर्मियों, निदेशकों को प्रवेश करने दिया. सप्लाई कर्मियों का लगभग 27 माह का वेतन भी बकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है