रांची : रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना जांच सैंपल का बैगलॉग समाप्त हो गया है. इससे जांच के लिए अब जितना सैंपल रिम्स में आयेगा, उसकी जांच उसी दिन कर ली जायेगी. प्रबंधन व प्रशासन को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जायेगी. बैगलॉग खत्म करने के लिए रिम्स द्वारा प्रतिदिन 700 से 800 सैंपल की जांच की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अब रिम्स में बैकलॉग समाप्त हो गया है.
जांच की गति भी पहले से बढ़ायी गयी है. एक मशीन में एस्ट्रक्टर (आरएनए व डीएनए को अलग करना) के उपकरण को जोड़ दिया गया है. हालांंकि एस्ट्रक्टर को जोड़ने से जांच की गति में ज्यादा लाभ नहीं हुआ है, क्योंकि जांच में पहले जितना ही समय लग रहा है.
एस्ट्रक्टर करने में 5:30 घंटे का समय लग रहा है. वहीं, जांच करने में 2:30 घंटे का समय लग रहा है. ऐसे में पहले भी आठ घंटे का समय लगता था. अब भी उतना ही समय लग रहा है.