12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल

पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में 23 नवंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी मतों की गिनती.जिला प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी, मतगणना स्थल पर हर स्तर पर रखी जायेगी निगरानी.

रांची. रांची जिला के सात विधानसभा क्षेत्र (रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़, सिल्ली और खिजरी) के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा. सुबह आठ बजे से पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना शुरू हो जायेगी. दोपहर 12 बजे से सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के रुझान मिलने लगेंगे. इधर, विधानसभावार मतगणना का चरण तय कर लिया गया है. सबसे अधिक 23 राउंड की गिनती हटिया विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां 496 मतदान केंद्र हैं. इसके बाद कांके विधानसभा क्षेत्र में 22 राउंड की गिनती होगी, जहां 482 बूथ हैं. सबसे कम सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में मतों की गिनती की जायेगी.

मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. चिह्नित मतगणना हॉल में सभी पदाधिकारियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होना है. अगर कोई कर्मचारी अनुपस्थित होता है, तो सुबह सात बजे तक उसकी जगह अन्य कर्मियों की तैनात कर देनी है. हर राउंड की गिनती समाप्त होने पर दूसरे राउंड की गिनती शुरू करनी है. इससे पूर्व स्ट्रांग रूम के प्रभारी पदाधिकारी को सुबह पांच बजे उपस्थित होना है. वहीं, सभी आवश्यक जांच के बाद सुबह 5.30 बजे स्ट्रांग रूम का सील खोला जायेगा. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में इवीएम को मतगणना हाॅल में लाया जायेगा.

मीडिया सेल से मिलेगी जानकारी

मतगणना स्थल पर मीडिया सेल की व्यवस्था की गयी है, जहां सभी राउंड की गिनती की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. यहां फोन और टीवी की व्यवस्था भी होगी. मीडिया सेल में प्रवेश अधिकृत पास के आधार पर होगा.

ट्रैफिक नियमों का करना होगा पालन

मतगणना स्थल के मुख्य गेट के बांयी तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. यहां पर सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और एजेंट वाहनों की पार्किंग करेंगे. इसके अलावा अन्य जगह पर वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जायेगी. बाजार समिति के दोनों मुख्य पथ की 500 मीटर की दूरी पर ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.

मतगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

23 नवंबर को होनेवाली मतगणना के लिए गुरुवार को कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. मतगणना स्थल पर जिनको जो जिम्मेदारी दी गयी है, उनको उसी अनुरूप जानकारी दी गयी. कर्मचारियों को चुनाव आयोग के प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें