11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : राज्य में चल रहा है मूलवासियों को अल्पसंख्यक बनाने का खेल : शिवराज सिंह चौहान

भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है. महाविजय इसलिए जरूरी है, क्योंकि हमें झारखंड को बचाना है.

प्रमुख संवाददाता (रांची). भाजपा के विधानसभा प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है. महाविजय इसलिए जरूरी है, क्योंकि हमें झारखंड को बचाना है. श्री चौहान बुधवार को डिबडीह स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा के हटिया विधानसभा स्तरीय ‘कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा’ को संबोधित कर रहे थे. श्री चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में विदेशी घुसपैठ कर रहे है. अगर यह सरकार दोबारा आ गयी, तो यहां के मूलनिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे. हम वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं. खतरा सामने खड़ा है. इसलिए हमें भाजपा की सरकार बना कर झारखंड की संस्कृति, परंपरा व जीवन मूल्यों को बचाना है. श्री चौहार ने कहा कि हेमंत सरकार में योजनाबद्ध तरीके से मूलवासियों को अल्पसंख्यक बनाये जाने का खेल चल रहा है. कहा कि हमने सुना है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और छह महीने जागता था. जब जागता था, तो सिर्फ खाते ही रहता था. गठबंधन सरकार में झामुमो व कांग्रेस दो कुंभकरण है, जो केवल रोटी नहीं खाते. ये बालू, खनिज और पहाड़ भी खाते हैं. ये केंद्र का भेजा पैसा व गरीबों के मकान भी खा जाते हैं. इन्होंने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया है.

हमें झारखंड के लिए कानून बनाना पड़ेगा : हिमंता

रांची. असम के सीएम सह विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि दो धर्मों के लोगों के बीच शादी ‘विशेष विवाह अधिनियम’ के तहत होती है. झारखंड में घुसपैठिये आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं. एक मुसलमान को चार शादी की अनुमति है, पर एक मुसलमान और हिंदू की शादी के बाद आप निजी कानून के हिसाब से नहीं चल पायेंगे. आपको दोनों धर्म के हिसाब से चलना होगा. इसे देखते हुए हमें झारखंड के लिए कानून बनाना पड़ेगा. हमें झारखंड की माताओं-बेटियों का अधिकार सुरक्षित रखना पड़ेगा. श्री हिमंता भी इस समय रांची में ही हैं.

झारखंड में घुसपैठ के लिए अमित शाह जिम्मेदार : सुप्रियो

रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर पलटवार किया है. कहा है कि झारखंड में बांग्लादेश से जितनी भी घुसपैठ हुई हैं, उसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. क्योंकि गृह मंत्रालय के अधीन ही एसएसबी और सीमा सुरक्षा बल आते हैं. सीमा की सुरक्षा और घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय की जवाबदेही है, तो गृह मंत्रालय झारखंड में घुसपैठ कैसे होने दे रहा है? श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हिमंता विश्वा सरमा ने खुद ही स्वीकार किया है कि असम व त्रिपुरा में भी घुसपैठ हो रही है. दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है. देश में घुसपैठ को बढ़ावा तो भाजपा ही दे रही है. दरअसल, इनको मदरसा बंद करना है. देश में सबसे अधिक मदरसा तो यूपी में हैं, तो वहां बंद करायें. इनके शुभेंदु अधिकारी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास नहीं, बल्कि जो हमारे साथ हैं, उनका विकास होगा. श्री भट्टाचर्य ने कहा : भाजपा के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. इनके नेता शांतिप्रिय राज्य में आग उगलने आते हैं. अब तो बोलने की स्वतंत्रता पर भी विचार होना चाहिए, ताकि ये लोग किसी राज्य में भड़काऊ भाषण न दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें