रांची. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. इस कारण पहाड़ों से आनेवाली हवा का असर राजधानी समेत अन्य जिलों में पड़ेगा. राजधानी का न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री सेसि से नीचे जा सकता है. आनेवाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. सुबह में कोहरा या धुंध हो सकता है.
कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा
इधर झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा. सोमवार को राजधानी रांची सहित करीब-करीब सभी जिले सुबह में घने कोहरे के साये में रहे. सबसे कम विजिबिलिटी राजधानी की रही. यहां सुबह सात बजे के करीब लोग 300 मीटर से आगे देख नहीं पा रहे थे.
आठ बजे तक राजधानी में कोहरे का असर रहा
आठ बजे तक राजधानी में कोहरे का असर रहा. बाद में मौसम साफ हो गया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोहरे का असर रहा. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. संताल में तो न्यूनतम तापमान 10 से लेकर 14 डिग्री सेसि तक रहा. वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेसि के करीब रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है