दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, खलारी सरना एकेडमी कुसुम टोला में दो दिवसीय खेल दिवस समारोह का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उदघाटन अतिथि विस्थापित नेता बहुरा मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि गणेश भुइंया, ग्राम सभा अध्यक्ष झुबा उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार उरांव, विस्थापित नेता बालेश्वर उरांव, ग्रामसभा सचिव सुशील टोप्पो व सामाजिक कार्यकर्ता अजय उरांव ने मशाल जलाकर किया. इससे पहले मांदर, नगाड़ा व पारंपरिक गीतों के साथ अतिथियों को स्वागत किया. अतिथियों को सम्मानित किया गया. खेल दिवस समारोह के पहले दिन सीनियर व जूनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर व जूनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर के दौड़ में भाग लिया. सब-जूनियर ग्रुप के विद्यार्थियों ने बाल इन द बास्केट, 50 मीटर दौड़ में भाग लिए. सीनियर ग्रुप की छात्राएं चम्मच व कंचा दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुई. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. विस्थापित नेता बहुरा मुंडा ने विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुसुमटोला जैसे सुदूर क्षेत्र में सुविधा से संपन्न व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ज्ञान का अलख जगा रहा है. मौके पर निदेशक महेन्द्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता, रोहित साव, पवन कुमार, बलबीर यादव, बिलेंद्र उरांव, जेठू गंझू, रोस्ती मिंज, खुशी झा, अनुशिखा लकड़ा, नीलू कुमारी, संगीता मिंज, सुनीता कुमारी, दिव्या मुंडा, सगुप्ता प्रवीण, रिया सिन्हा, गुनगुन कुमारी, प्रिया रुंडा, क्रांति हंसदा सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है