24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत् शत् नमन : शहीद प्रमोद कुमार मिश्र की शहादत को पूरा देश कर रहा है सलाम

देश कि सीमा पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश कि रक्षा हेतु दिनांक 20/6/2020 को हो गया. वे 17आसाम रायफल में वारंट आफिसर के पद पर आसीन थे.

देश कि सीमा पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश कि रक्षा हेतु दिनांक 20/6/2020 को हो गया. वे 17आसाम रायफल में वारंट आफिसर के पद पर आसीन थे. सेना के जवानों द्वारा दिनांक 21/6/2020 को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके आवास एदलहातू रांची लाय गया.

सारे विधि विधान समाप्त होने के पश्चात सेना के जवानों ने पुनः उनको तिरंगे में लिपटा कर गार्ड आॅफ आॅनर कि सलामी के साथ उन्हें रांची के हरमू स्थित मुक्ति धाम ले गये वहाँ पर सेना के जवानों ने पुनः अपने विधी विधानों के साथ फायरिंग कर उनको सलामी दी.

बताते चलें कि जब उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान से निकला तो लोगों ने बंदे मातरम के साथ उनपर पुष्प वर्षा की.

शहीद प्रमोद कुमार मिश्र का बचपन रामगढ जिले के सयाल डी0 कोलियरी में बिता था. उन्होंने सयाल के ही मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी, एवंम जे0एम0काॅलेज भुरकुण से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की थी.

उनकि शाहादत कि खबर मिलते ही सयाल से कई लोग रांची उनके आवास पंहुचे एवं श्रध्दांजलि दे कर उनके कार्यक्रम में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें