– नयी सरकार से राज्य के युवाओं को उम्मीद रांची. राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार के गठन से यहां के युवाओं की उम्मीदें बढ़ी हैं. जेपीएससी और जेएसएससी में लंबित पड़ी नियुक्ति की प्रक्रिया के दोबारा रफ्तार पकड़ने की संभावना है. जेपीएससी में लंबित पड़ी लगभग 1700 नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. आयोग को सबसे पहले 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है. जून 2024 में मुख्य परीक्षा समाप्त होने के बाद से रिजल्ट लंबित है. रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि का निर्धारण करना होगा. इतना ही नहीं असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ और पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन करना है. राज्य के सरकारी विवि में 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. बीएयू में भी शिक्षकों और डीन की नियुक्ति की जानी है. ::::::::: ::::::::: :::::::: :::::::: रिक्त है अध्यक्ष का पद जेपीएससी में वर्तमान में अध्यक्ष का पद रिक्त है. डॉ नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल 22 अगस्त 2024 को समाप्त होने के बाद से आयोग में किसी नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है. नियमानुसार अध्यक्ष की सहमति के बाद ही रिजल्ट और नियुक्ति की अनुशंसा संभव है. नये अध्यक्ष के लिए पूर्व मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते सहित प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और एक आइपीएस के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है. ::::::::: ::::::::: :::::::: :::::::: जेपीएससी में लंबित महत्वपूर्ण परीक्षाएं परीक्षा–पद 11वीं सिविल सेवा–342 सीडीपीओ–64 सिविल जज जूनियर–138 फॉरेस्ट रेंज अफसर–170 फॉरेस्ट असिस्टेंट रेंज अफसर–78 विवि अधिकारी –24 फूड एनालिस्ट–02 मेडिकल अफसर–256 फूड सेफ्टी अफसर–56 डेयरी डायरेक्टर–01 उच्च शिक्षा निदेशक–01 प्लस टू प्राचार्य–39 जिला डेंटल डॉक्टर–12 यूनानी मेडिकल अफसर–78 होम्योपैथिक डॉक्टर–137 आयुर्वेदिक डॉक्टर–207 मेडिकल कॉलेज शिक्षक–44 सीनियर डेंटल डॉक्टर–20 डेंटल डॉक्टर–23
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है