रांची. शनिवार की शाम मेन रोड में सर्जना चौक से शहीद चौक तक जाम के कारण वाहन चालक परेशान रहे. जाम में एंबुलेंस, पुलिस वाहन के अलावा बाइक व कार भी फंसे रहे. बाइक सवारों को जाम से निकलने में करीब 30 मिनट, तो कार चालकों को करीब एक घंटा लगा. जाम के कारण गाड़ियां चलने के बजाय सरकतीं नजर आयीं.
निर्माण कार्य के कारण
सड़कसंकीर्ण होने से बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोगों के अनुसार मेन रोड में निर्माण कार्य की वजह से एक ओर सड़क संकीर्ण हो गयी है. वहीं दूसरी ओर मेन रोड में आयोजित एक कार्यक्रम को देखने के लिए लोग रुक जा रहे थे. जिसके कारण धीरे-धीरे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक के बीच बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट करने का प्रयास किया गया. लेकिन इससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी और वाहन एक के पीछे एक फंसते चले गये. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने धीरे-धीरे वाहनों को आगे बढ़ाकर घंटों बाद ट्रैफिक क्लियर कराया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है