अनगड़ा. जनकल्याण समर्पण संस्था की ओर से सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में चल रहे खेल महोत्सव के तीसरे दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं. तवा फेंक स्पर्धा में सीनियर बालिका वर्ग में दीया थापा क्षेत्री ने स्वर्ण पदक आंचल कुमारी रजत, दिव्या कुमारी कांस्य पदक जीता, बालिका जूनियर वर्ग में श्रेया कुमारी स्वर्ण पदक, प्रियंका कुमारी रजत, शीतल कुमारी कांस्य पदक, सब जूनियर बालक वर्ग में अंश महतो स्वर्ण पदक, सैय्यद अंसारी रजत पदक, सुदेश कुमार कांस्य पदक जीते. चॉकलेट रेस में लक्ष्मी कुमारी स्वर्ण पदक, यश कुमार रजत, अनिरुद्ध कुमार कांस्य पदक, पांच वर्ष बालक अमान रजा स्वर्ण पदक, लक्ष्य कुमार रजत, विद्यांश कुमार कांस्य पदक, बालिका गुलाबी कुमारी स्वर्ण पदक, मनहा नाज रजत पदक, दिव्यांशी कुमारी ने कांस्य पदक जीते. सभी विजेताओं को जिप सदस्य सदस्य अनुराधा मुंडा, अमन यादव व रामसाय मुंडा ने पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष सुजीत कुमार व संचालन कोषाध्यक्ष रमण कुमार ने किया. मौके पर कुंती देवी, सत्यपाल राउत, राजकुमार, दिलीप कुमार दीपू, विजय सिंह, राष्ट्रीय तैराकी कोच पिंकी कुमारी, गोविंदा कुमार, कमलेश पाहन, संदीप कुमार वर्मा, संजय कुमार गुड्डू, कमलकांत साव, संजू गोस्वामी, ब्रजकिशोर प्रसाद, माघु करमाली, प्रदीप कुमार, निर्णायक मंडली के संजय राणा, टिकेश्वरी पांडेय, ऋषि सिंह, नागेश्वर सिंह, विजय रजवार, विवेक बेदिया, सिट्टू पांडेय, अशीष कुमार, वासुदेव साहू, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है