24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में होने वाले IND vs ENG टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में FIR दर्ज

रांची में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच होने वाला है. आज, 20 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू ही हुई थी कि मैच को बाधित करने की धमकी मिली है. मामले में धुर्वा थाने में FIR दर्ज की गई है.

IND vs ENG: प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरु पतबंत सिंह पन्नू ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले चौथे टेस्ट मैच में बवंडर पैदा करने का आह्वान किया है. यू-ट्यूब पर जारी वीडियो में पन्नू ने माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू को भी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर दारोगा मदन कुमार महतो ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-10/13 और 66 (एफ) आइटी एक्ट के तहत धुर्वा थाना में सोमवार रात में प्राथमिकी दर्ज करायी है.


क्या है प्राथमिकी में

प्राथमिकी के अनुसार मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे पन्नू ने कहा है कि झारखंड एवं पंजाब में बवंडर पैदा करो. वीडियो के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने के लिए धमकी दी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुपतबंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से यह भी आह्वान किया है कि आदिवासियों की जमीन में क्रिकेट नहीं होने देना है. प्राथमिकी में दारोगा ने दावा किया है कि गुरुपतबंत सिंह पन्नू द्वारा भारत में दहशत फैलाने के उद्देश्य से और आदिवासियों के मन में सरकार के प्रति घृणा एवं अपमान पैदा करने का प्रयत्न किया गया है. मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी के बाद रांची पुलिस ने यू-ट्यूब प्रबंधन को एफआइआर से अवगत कराया. इसके बाद यू-ट्यूब ने सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतबंत सिंह पन्नू का वीडियो डिलीट कर दिया है. इधर, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डरने की जरूरत नहीं है, चप्पे-चप्पे पर हमारी नजर है. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. खिलाड़ियों को लाने और ले जाने वाली बसों की भी सुरक्षा जांच पूरी की गई है, जहां खिलाड़ी रुकेंगे, वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Jharkhand News 2024 02 20T154755.762
रांची में होने वाले ind vs eng टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में fir दर्ज 3

23 से 27 फरवरी तक चलेगा मैच

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शहर रांची का जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से गुलजार होगा. जेएससीए में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जायेगा. 27 फरवरी तक चलनेवाले मैच के लिए जेएससीए की तैयारी अंतिम चरण में है. भारत और इंग्लैंड की टीमें मंगलवार को रांची पहुंचीं. दोनों टीमों के खिलाड़ी दोपहर करीब 4 बजे चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचें. एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को होटल रेडिशन ब्लू ले जाया गया. बुधवार और गुरुवार को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में अभ्यास करेंगी.

Jharkhand News 2024 02 20T161608.910
रांची में होने वाले ind vs eng टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी, धुर्वा थाने में fir दर्ज 4

रांची में शानदार रहा है भारत का रिकॉर्ड

जेएससीए स्टेडियम रांची में भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. अक्तूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 202 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था.

चार शतक लगा चुके हैं भारतीय क्रिकेटर

जेएससीए स्टेडियम भारतीय क्रिकेटरों के लिए लकी रहा है. यहां खेले गये दो टेस्ट मैचों में भारत की ओर से चार शतक लग चुके हैं. रोहित शर्मा (212) व चेतेश्वर पुजारा (202) ने यहां दोहरा शतक जड़ा है. वहीं, अजिंक्य रहाणे (115) व रिद्धिमान साहा (117) के नाम भी शतक है. विदेशी खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ (178*) और ग्लेन मैक्सवेल (104) ने यहां शतक जमाये हैं.

Also Read: IND vs ENG: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कीमतें

रेडिशन ब्लू होटल व जेएससीए स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम मंगलवार को रांची पहुंच गयी है. टीम को फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. जबकि, मैच जेएससीए स्टेडियम में होना है. खिलाड़ी मैच के पहले प्रैक्टिस के लिए भी वहां जायेंगे. इसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने भी अतिरिक्त फोर्स रांची पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें