Earthquake in Jharkhand: आज सुबह झारखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र राज्य की उपराजधानी दुमका से 24 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पूर्व का इलका रहा, यह जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह तीन बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.7 थी. उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान होने की आशंका उन्होंने नहीं जताई है.
Also Read: भूकंप से पहले आगाह करेगा आपका मोबाइल, एंड्रॉयड फोन में बस ऑन कर दें यह सेटिंग