रांची विवि में जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ
रांची. रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ किया गया. एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में वॉलिंटियर ने बेसिक साइंस परिसर में रैली निकाली. साथ ही विवि पीजी भूगर्भ शास्त्र विभाग के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. रांची विवि आइक्वेसी के समन्वयक डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का संपूर्ण जीवन संघर्ष की गाथा है. डॉ ब्रजेश ने कहा कि रांची विवि आज से जनजातीय गौरव वर्ष का शुभारंभ कर रहा है. एक वर्ष तक विवि व कॉलेजों में एनएसएस द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. संगोष्ठी, जनजातीय गौरव गाथा फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, नुक्कड़ नाटक, जनजातीय गौरव यात्रा, झारखंड के शहीदों का सम्मान, उनकी प्रतिमाओं एवं चबूतरों की साफ-सफाई जैसे कार्यक्रम होंगे.भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बिरसा मुंडा जयंती तथा जनजातीय गौरव वर्ष के उदघाटन के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता हुई. मारवाड़ी कॉलेज के प्रणव राम तिवारी प्रथम, रांची वीमेंस कॉलेज की आस्था कुमारी द्वितीय तथा आरटीसी बीएड कॉलेज के शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. संचालन नैंसी कुमारी और धन्यवाद डॉ चंचल लकड़ा ने किया. आयोजन में पुरुषोत्तम कुमार, रिकेष भारद्वाज, रौनक जायसवाल, आदर्श कुमार, खुशी विश्वकर्मा, क्षणिका रानी, शिवांगी, अमित पांडेय, आकाश मुंडा, संकल्प, नवीन का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है