एक महिला सहित दो किशोर घायल
प्रतिनिधि, चान्हो.
थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी. वहीं एक महिला समेत दो किशोर घायल हो गये. ट्रक चालक सागर उरांव (22) चान्हो के ही चामा असना कोचा का रहने वाला था़ जबकि ताला खुरहाटोली निवासी बसंती देवी (52) व ताला बरवाटोली के सुक्कू उरांव (15) व आनंद उरांव (16) घायल हो गये. जिसमें से बसंती देवी को चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना बीजुपाड़ा-खलारी रोड में गुरुवार रात करीब नौ बजे बाला नदी के निकट हुई. जहां दो ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक का चालक सागर उरांव पिता स्व बंधना उरांव (22) की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सागर उरांव खाली ट्रक लेकर बीजुपाड़ा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से उसके ट्रक की टक्कर हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने सागर उरांव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दूसरी दुर्घटना एनएच-75 में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बीजुपाड़ा के हुटार मोड़ के निकट हुई. यहां एक ट्रक के धक्के से सब्जी लेकर बाजार जा रही ऑटो सड़क पर पलट गयी. जिससे ऑटो में सवार बसंती देवी, सुक्कू उरांव व आनंद उरांव घायल हो गये. चान्हो पुलिस ने ऑटो को धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है