15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : बागवार अकादमी व जेवीएम की बड़ी जीत

बागवार अकादमी व जेवीएम की बड़ी जीत

रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट में बागवार एकादमी और जेवीएम ने बड़ी जीत दर्ज की. शाखा ग्राउंड में हुए मुकाबले में बागवार अकादमी ने शारदा ग्लोबल स्कूल को 150 रन से, जबकि गोलचक्कर ग्राउंड में खेले गये मैच में जेवीएम ने एसबीएम को 109 रन से पराजित किया. पहले मैच में बागवार अकादमी ने सभी विकेट गंवा कर 284 रन बनाये. टीम के िलए अभिषेक महली ने 86, हर्षित नयन ने 68 और हिमांशु महली ने 51 रन बनाये. शारदा ग्लोबल के अनमोल कुमार ने 31 रन देकर चार व मनोमय पांडे ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में शारदा ग्लोबल की टीम 134 रन पर सिमट गयी. आयुष कुमार दुबे ने सबसे अधिक 31 रन बनाये. मो शाजेब ने 23 रन बनाये. बागवार अकादमी की ओर से हर्षित नयन ने बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी भी की. उन्होंने 29 रन देकर छह विकेट लिये. वहीं हिमांशु महली ने एक रन देकर दो विकेट लिये. गोलचक्कर मैदान पर दूसरे मैच में जेवीएम ने आठ विकेट पर 177 रन बनाये. टीम के िलए तेजस ने 37 व ऋतिक ने 36 रन जोड़े. एसबीएम के अपूर्व, सिद्धार्थ व पीयूष ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में एसबीएम की टीम 68 रन ही बना सकी. अक्षत ने 13 व आर्यन ने 12 रन जोड़े. जेवीएम के अर्पित ने 25 व तेजस ने 21 रन देकर चार-चार विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें