22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में यूपीए की बैठक खत्म, हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना, शाम में 7 बजे फिर होगी बैठक

यूपीए की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना हो गये. बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि शाम 7 बजे फिर से बैठक होगी. सभी एमएलए को रात्रिभोज में जुटने के लिए कहा गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता से जुड़े मामले की निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है. ऐसी उम्मीद थी कि राजभवन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोई नोटिस भेजा जा सकता है. उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सत्तारूढ़ गठबंधन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक खत्म हो गयी है. शाम में फिर से बैठक होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट गये

यूपीए की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना हो गये. बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि शाम 7 बजे फिर से बैठक होगी. सभी एमएलए को रात्रिभोज में जुटने के लिए कहा गया है. राजभवन के फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री को नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है. इसलिए वह नेतरहाट गये हैं और शाम तक रांची लौट आयेंगे.

Also Read: Hemant Soren News: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का फैसला राजभवन पहुंचा, निगाहें राज्यपाल पर
हम सभी विधायक-मंत्री पूरी तरह स्वतंत्र हैं: मिथिलेश ठाकुर

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विधायकों के छत्तीसगढ़ या बंगाल जाने के सवाल को सिरे से नकार दिया. कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा है. हम झारखंड में हैं. मुख्यमंत्री अपना काम कर रहे हैं. वह नेतरहाट गये हैं. झारखंड में हमारी सरकार है और किसी विकल्प की जरूरत नहीं. हम फिर बैठेंगे. यह पूछे जाने पर कि सरकार ने विधायकों की निगरानी के लिए खुफिया विभाग के लोगों को काम पर लगाया है, श्री ठाकुर ने कहा कि हम सभी विधायक और मंत्री स्वतंत्र हैं. कोई निगरानी नहीं हो रही है.

रिसोर्ट पॉलिटिक्स भाजपा का हथियार: विकास मुंडा

झामुमो विधायक विकास मुंडा से पत्रकारों ने पूछा कि आगे क्या प्लान है, तो उन्होंने कहा कि अगर प्लान होगा, तो आपको बता देंगे क्या. हमारे पास पूर्ण बहुमत है. किन लोगों को ज्यादा चिंता हो रही है, वह स्पष्ट दिख रहा है. उन्होंने कहा हम सभी विधायक यहीं हैं. ख्यालों में बहुत सी चीजें चल रही हैं. रिसोर्ट पॉलिटिक्स भाजपा का हथियार है. हमें ये सब करने की जरूरत नहीं है. हमारे विरोधी दल जो सोच रहे हैं, उसका समुचित जवाब हम देंगे.

विधायकों को एकजुट रख रहे हैं तो इसमें गलत क्या: आलमगीर आलम

हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा ने ही हमें सिखाया है. अगर हम विधायकों को एकजुट रख रहे हैं, तो इसमें क्या गलत है. यह पूछे जाने पर कि मीटिंग में क्या हुआ, उन्होंने कहा कि कल से जो कयास लगाये जा रहे थे कि राज्यपाल से नोटिस आयेगा, उस पर चिंतन-मनन करने के लिए हमने बैठक बुलायी थी. अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. क्या हमलोग बाहर जा रहे हैं. हम स्पष्ट कर दें कि हमारे विधायक एकजुट हैं. अपने विधायकों, मंत्रियों पर हमें पूरा विश्वास है. हमारे विधायक रांची में ही रहेंगे. कहीं नहीं जायेंगे.

कोलकाता से भी कांग्रेस के 3 विधायकों को बुला सकते हैं

आलमगीर आलम ने कहा कि हमारे 3 विधायक कोलकाता में हैं. वे निलंबित हैं. जरूरत पड़ी, तो उन्हें भी कोलकाता से यहां ला सकते हैं. हम अपने विधायकों को कहीं नहीं ले जायेंगे. हमें अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है. राजभवन से नोटिस आने पर हम फिर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करेंगे. अब तक नोटिस नहीं मिला है, इसलिए उस पर कोई विचार-विमर्श भी नहीं हुआ है.

न छत्तीसगढ़ जायेंगे, न बंगाल: बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से साजिशें चल रही हैं, हम पूरी मजबूती के साथ हमारा गठबंधन खड़ा है. हर जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है. हमलोग हर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे. न झुके हैं, न झुकेंगे. हर जुल्म-सितम सहकर भी झारखंड की अस्मिता को बचाकर रखेंगे. हम धरती पुत्र हैं. झारखंड में ही रहेंगे. न छत्तीसगढ़ जायेंगे न बंगाल जायेंगे. निशिकांत जी को अगर आना है, तो उन्हें बुला लें, हम जमशेदपुर घुमा लायेंगे. मेरे बड़े भाई हैं.

रिपोर्ट- सुनील चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें