20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Success Story: यूपीएससी पीटी में चार बार फेल, 8 घंटे की पढ़ाई, रांची की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा सिंह ऐसे बनीं IAS

IAS Success Story: आकांक्षा सिंह यूपीएससी पीटी में चार बार फेल हो गयी थीं. आखिरी प्रयास में उन्हें सफलता मिली और आईएएस बन गयीं. रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं आकांक्षा आठ घंटे की पढ़ाई रोजाना करती थीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UPSC Success Story: रांची-यूपीएससी पीटी में चार बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पांचवें और आखिरी प्रयास में उन्होंने कामयाबी की कहानी लिख दी. रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर से आईएएस बनीं आकांक्षा सिंह को यूपीएससी की परीक्षा में 44वीं रैंक (UPSC 2023 Topper) आयी थी. आठ घंटे की मेहनत से उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया.

एसएस मेमोरियल कॉलेज में थीं असिस्टेंट प्रोफेसर


आकांक्षा सिंह रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. उनका दिनभर का वक्त कॉलेज में ही बीत जाता था. पढ़ने का समय कम मिल पाता था. सुबह में चार घंटे और कॉलेज से आने के बाद चार घंटे वह अपने लिए निकालती थीं. 8 घंटे की मेहनत से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की.

पिता से मिली प्रशासनिक सेवा में जाने की प्रेरणा


आकांक्षा सिंह कहती हैं कि प्रशासनिक सेवा को लेकर प्रेरणा उन्हें अपने पिताजी चंद्र कुमार सिंह से मिली. उनके पिता झारखंड के कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थे. वे सेवानिवृत हो चुके हैं. आकांक्षा बताती हैं कि पहले चार प्रयास में वह प्रीलिम्स (पीटी) भी नहीं निकाल पायी थीं. आखिरी प्रयास में उन्होंने पूरा जोर लगाया और सफलता हासिल की.

कॉलेज में भूगोल पढ़ाती थीं आकांक्षा


आकांक्षा का मानना था कि जिस दिन पीटी निकलेगा, वे यूपीएससी क्रैक कर लेंगी. इसलिए उन्होंने आखिरी प्रयास में पूरा जोर लगाया. पीटी पर काफी जोर दिया. मॉक टेस्ट दिए और लगातार हो रही गलती में सुधार किया. ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी (भूगोल) था और वे प्रोफेसर के रूप में ज्योग्राफी ही पढ़ाती थीं, इसलिए उन्हें इससे काफी फायदा मिला.

जेएनयू से किया पीजी और एमफिल


आकांक्षा की शुरुआती पढ़ाई जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय में हुई. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. पोस्ट ग्रेजुएशन और एमफिल जेएनयू से किया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel