25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM का BJP पर पलटवार, कहा- ललित मोदी को संरक्षण देनेवाली भ्रष्टाचार का पढ़ा रही पाठ

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उद्योगपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये राइटऑफ करनेवाली भ्रष्टाचार की बात करती हैं. मजे की बात है कि महारानी के साथ वहां के स्थानीय सांसद भी मौजूद रहते हैं.

आइपीएल के जरिये मुनाफा कमाकर विदेश भागनेवाले ललित मोदी को संरक्षण देनेवाली महारानी संथाल की पावन भूमि देवघर में जनता को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ा रही थीं. यह बात झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वंसुधरा राजे सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पूरी लूट की पटकथा भी महारानी ने ही लिखी थी. कहा कि अजीब हालत है कि राजस्थान में भाजपा वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार तक नहीं बनाना चाह रही है.

उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाये या नहीं, इसे लेकर भी भाजपा पशोपेश में है. दूसरी ओर वह यहां भाजपा के लिए जन समर्थन जुटाने का काम करने आयी हैं. उन्हें यह पता होना चाहिए कि संथाल फूलो-झानो की पवित्र भूमि है, जहां पर पूंजीवाद और उपनिवेशवाद की लड़ाई लड़ी गयी. उस भूमि पर ऐसे सामंतवादी विचारधारा के प्रतीक को संथाल-परगना से माकूल जवाब मिलेगा.

राजनीतिक मुद्दे लेकर आयें, तब करें झामुमो से मुकाबला:

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उद्योगपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये राइटऑफ करनेवाली भ्रष्टाचार की बात करती हैं. मजे की बात है कि महारानी के साथ वहां के स्थानीय सांसद भी मौजूद रहते हैं. जिनकी काली करतूतों की लंबी फेहरिस्त है. आखिरकार ये लोग किस मुंह से यहां की सरकार को भ्रष्ट कहते हैं. अरे जनता के बीच जाना है, किसी पार्टी से लड़ाई करनी है, तो राजनीतिक मुद्दे लेकर आयें. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की एक राष्ट्रीय नेत्री सोमवार को झारखंड में थीं. ये लोग तोता बन चुके हैं. कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, केवल भ्रष्ट- भ्रष्ट कहते हैं और भ्रम फैला रहे हैं.

काम किये होते तो जनसंपर्क की जरूरत नहीं पड़ती :

उन्होंने कहा कि चार साल तक सोयी रहने वाली पार्टी अब जनसंपर्क अभियान चला रही है. जनता को जगाने का काम कर रही है. अगर अपने समय में काम किये होते, तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती. खुद जनसमर्थन मिलता.

कांग्रेस को आगे बढ़ाने में हमारी भूमिका अहम रहेगी :

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा में भले ही कांग्रेस बड़े भाई के रूप में है. लेकिन झामुमो की जो सांगठनिक ताकत है, उसमें बड़े भाई को आगे बढ़ाने में हमारी भूमिका अहम रहेगी. सीटों की बाबत उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं है. आपस में बैठ कर तय कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें