21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : प्रभात खबर ने कर्मियों के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

प्रधान संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आपके लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाला तीन-चार साल आपके भविष्य और कैरियर का फैसला करेगा. इसलिए इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करते रहिए.

रांची : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड-बिहार और पूर्वी भारत के हिंदी अखबारों में नंबर वन समाचार पत्र प्रभात खबर की स्थापना के 40 साल पूरे होने के मौके पर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. 14 अगस्त को प्रभात खबर के स्थापना दिवस के मौके पर सुबह सात बजे से मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे ‘मेधा सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में प्रभात खबर कर्मचारियों के उन मेधावी बच्चों पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिन्होंने वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. प्रभात खबर की स्थापना दिवस के मौके पर इस साल संस्थान के बच्चों को शिक्षा, कैरियर और शोध के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है.

इस मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आपके लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाला तीन-चार साल आपके भविष्य और कैरियर का फैसला करेगा. इसलिए इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करते रहिए.

वहीं, प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक श्री आरके दत्ता ने कहा कि आपकी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह जीवन में आगे बढ़ते रहें. आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तो आपका कैरियर बेहतर बनेगा.

14 अगस्त, 2023 को इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘मेधा सम्मान’ प्रदान किया गया, उनमें 10वीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली मंजीत सिंह संधू की सुपुत्री जैसमीन कौर, गोपाल झा की सुपुत्री अनुष्का अनन्या, सुनील कुमार सिंह के सुपुत्र प्रांजल कुमार सिंह, राजेश सिंह की सुपुत्री साक्षी सिंह और श्रवण कुमार के सुपुत्र कृष्णा कुमार को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, 12वीं कक्षा के जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, उनमें सतीश कुमार सिंह की सुपुत्री अरुषि और कुमार विश्वत सेन के सुपुत्र शीतांशु शेखर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें