14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: विजय संकल्प महारैली के दौरान भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानें किसने क्या-कहा

देवघर में आयोजित विजय संकल्प महारैली के दौरान भाजपा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के कई नेताओं ने हेमंत सरकार हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना से सोरेन परिवार का बोरिया-बिस्तर समेट कर भेजना होगा, वर्ना ये संथाल परगना के लोगों को ठगते रहेंगे.

विजय संकल्प महारैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि संथाल परगना में विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं. कई काम इस धरती पर हो रहे हैं. नैनो यूरिया प्लांट से रोजगार का अवसर यहां के लोगों को मिलेगा. खासकर संथाल परगना को यह विशेष तोहफा इफको ने दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें जीतेंगे और झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. भाजपा हेमंत हटाओ, राज्य बचाओ के संकल्प के साथ आंदोलन का रुख अपनायेगी और यूपीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

संथाल परगना से सोरेन परिवार का बोरिया-बिस्तर समेट कर भेजें : बाबूलाल

महारैली में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना से सोरेन परिवार का बोरिया-बिस्तर समेट कर भेजना होगा, वर्ना ये संथाल परगना के लोगों को ठगते रहेंगे. यहां जो भी विकास के काम हुए हैं, केंद्र सरकार ने किया है. देवघर में नैनो यूरिया का कारखाना खुलवाने का श्रेय गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत को जाता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बालू, पत्थर और जमीन लूट रही है. स्थानीयता नीति और ओबीसी आरक्षण पर सीएम राजनीति कर रहे हैं, जबकि स्थानीयता नीति राज्य सरकार का अधिकार है. राज्य सरकार दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहती है. राज्य में आदिवासी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हत्याएं हो रही है. रोजगार नहीं मिल रहा है. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प जनता को लेना होगा.

सोरेन परिवार ने किसी आदिवासी को आगे बढ़ने नहीं दिया : सुनील

दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बीजेपी में वंशवाद नहीं चलता है और दूसरे दल बिना वंशवाद के नहीं चलते हैं. झारखंड की सरकार बेइमानों की सरकार है. वंशवाद का ही नतीजा है कि आज तक गुरुजी और हेमंत सोरेन ने किसी भी आदिवासी को ऊंचे पदों पर नहीं भेजा. कभी आगे बढ़ने नहीं दिया, इसलिए ऐसे वंशवादियों से झारखंड को बचाना है.

विकास नहीं, लूटने में जुटी है झारखंड सरकार : रणधीर सिंह

सारठ विधायक रणधीर सिंह ने रैली में कहा कि झारखंड की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी और विधानसभा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का प्रण जनता ने ले लिया है. राज्य की वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. हेमंत सरकार विकास नहीं, लूटने में व्यस्त है. पत्थर व बालू बेचने वाली, बेरोजगारों को ठगने वाली, आदिवासियों को मूर्ख बनाने वाली सरकार झारखंड में चल रही है. जो भी अच्छी योजनाएं रघुवर सरकार ने शुरू की थी, सबको बंद कर दिया. नियोजन नीति बनाये, उसको भी रद्द कर दिया और आज गलत स्थानीयता नीति बनाने में खुद घिर गये हैं.

पीएम के नेतृत्व में संथाल परगना का हो रहा विकास : अमित मंडल

गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित मंडल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संथाल परगना का विकास हो रहा है. झामुमो की सरकार 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रही है. इसलिए कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों और झारखंड सरकार की नाकामियों को लेकर बूथ स्तर से जिला स्तर पर जोरदार जागरुकता अभियान चलाना होगा. ऐसा करके हम लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी बेहतर कर सकते हैं.

वादाखिलाफी कर रही है हेमंत सरकार : डॉ लोइस मरांडी

पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर पा रही है. हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता से वादाखिलाफी की है. कहा था नौकरी देंगे, लेकिन नाममात्र की नौकरी दी. अब जवाब देने का वक्त आ गया है. डॉ लोइस ने कहा कि संथाल परगना के लोगों को हेमंत सरकार ने कभी भी आगे बढ़ने नहीं दिया. आदिवासी बच्चियों से बलात्कार हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन इस सरकार को कोई मतलब नहीं है.

जनता जाग गयी है, हेमंत को सबक सिखायेगी : ताला मरांडी

बोरियो के पूर्व विधायक ताला मरांडी ने कहा कि जनता जाग गयी है. त्रस्त जनता आने वाले चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने को तैयार है. श्री मरांडी ने कहा कि बारूद तैयार और पलिता में बस आग लगाने की देर है. ये यूपीए सरकार इसमें भस्म हो जायेगी.

झूठों की सरकार है झारखंड में : बाटुल

नाला के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि झारखंड में झूठों की सरकार है. जनता से झूठ बोल कर सत्ता में आयी है. अब वायदे पूरे नहीं कर रही है. कानून व्यवस्था चौपट है. सरकार लूटने में मस्त है. ऐसी सरकार के खिलाफ बिगुल फुंका गया है.

हेमंत सरकार को जाना ही होगा : मिस्त्री सोरेन

पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है. ऐसी लूट-खसोट करने वाली सरकार अब जाना ही होगा. संथाल परगना का विकास, तभी होगा जब यहां सभी लोकसभा सीटें और विधानसभा की सीटों पर कमल खिलेगा और जनता मूड बना चुकी है.

डबल इंजन सरकार ने जो विकास किया, फिर नहीं हुआ : रघुवर दास

पूर्व सीएम रघुवर दास शनिवार को बाबा मंदिर पहुंचे. सरदार पंडा के प्रतिनिधि बाबा झा ने उन्हें संकल्प पूजा करायी. पूर्व सीएम ने बाबा मंदिर और मां काली मंदिर में पूजा करने के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने वर्तमान की झारखंडी की वर्तमान सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो विकास किया, वह किसी ने नहीं किया. डबल इंजन की सरकार में ही देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, रेल लाइन की सौगात, बंदरगाह का काम, गंगा नदी पर पुल का काम चालू कराया गया, वही काम आज भी हो रहा है. अब देश का तीसरा सबसे बड़ा खाद का कारखाना झारखंड को मिला, जिसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. राज्य की सरकार युवाओं को गुमराह करने के नाम पर नियोजन नीति आदि बातों से उलझी है. सरकार विकास के नाम पर ट्रांसफर पोस्टिंग को छोड़कर कुछ नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें