Ranchi News: रांची-मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आज गुरुवार को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. रांची जिले के विभिन्न बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची के प्रारूप के साथ उपस्थित थे, जहां मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचा. रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय अवस्थित बूथ नंबर 31-39 एवं 43-45 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक योग्य लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें. मतदाता सूची से किसी का नाम हटाने से पहले काफी सावधानी बरतें.
बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से ली जानकारी
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बूथों पर निरीक्षण के दौरान सभी 12 बूथों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से प्री-रिवीजन के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे की जानकारी ली. उन्होंने मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए सभी बीएलओ से उनके संबंधित क्षेत्र में नये मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के बारे में पूछा.
ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ें
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बीएलओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. किसी का नाम मतदाता सूची से हटाने के दौरान पूरी सावधानी बरतें. पूरी तरह सुनिश्चित होने पर ही किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से डिलीट करें. बूथों पर एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का भी निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान रांची विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ उत्कर्ष कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.