16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में मतदाता बढ़े लेकिन दिव्यांग वोटर्स की संख्या में आयी कमी, 4 साल पहले ऐसी थी स्थिति

27 अक्टूबर 2023 तक 47,225 नये मतदाताओं को जोड़ा जा चुका है. आंकड़ों बताते हैं कि जिले में 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 39,182 से बढ़कर 44,923 हो गयी है.

रांची : बीते चार वर्षों में रांची जिले में 3,29,070 मतदाता बढ़ गये हैं. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कुल 20,80,103 मतदाता थे. मतदाता सूची में नये मतदाताओं के जुड़ने के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24,14,173 पर पहुंच गयी है. इनमें 12,26,463 पुरुष, 11,87,637 महिलाएं और 73 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चूंकि मतदाता सूची में नये नामों को जोड़ने और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि वर्ष 2024 में होनेवाले चुनावों तक मतदाताओं की संख्या में 40 हजार से 45 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, पांच जनवरी 2023 को जिले में कुल 23,66,948 मतदाता थे. 27 अक्टूबर 2023 तक 47,225 नये मतदाताओं को जोड़ा जा चुका है. आंकड़ों बताते हैं कि जिले में 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 39,182 से बढ़कर 44,923 हो गयी है.

हालांकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है. पांच जनवरी 2023 तक जिले में 28,466 दिव्यांग मतदाता थे, जबकि 27 अक्टूबर 2023 को इनकी संख्या घटकर 26,064 हो गयी है.

Also Read: झारखंड में 2.50 करोड़ से अधिक वोटर, 10 महीने में जुड़े 529,905 मतदाता, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े
2014 के लोकसभा चुनाव में रांची में 18,46,774 मतदाता थे :

वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान रांची जिले में कुल 18,46,774 मतदाता थे. इनमें 9,70,266 पुरुष और 8,76,508 महिलाएं शामिल थे. बीते नौ साल में जिले में 12,26,463 पुरुष मतदाता और 11,87,637 महिला मतदाता बढ़े हैं.

38.68 लाख हो जायेगी रांची की आबादी जनवरी 2024 तक :

रांची जिले की आबादी जनवरी 2024 तक 38,68,724 तक होने की उम्मीद है. वहीं, 2011 की जनगणना के अनुसार, रांची जिले की कुल आबादी 29,55,165 थी. यानी 12 वर्षों में जिले की आबादी में 9,13,5159 की बढ़ोतरी हुई है.

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी है. प्रयास किया जा रहा है कि जितने भी युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनका नाम निश्चित रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाये. जाहिर है कि पुनरीक्षण कार्य संपन्न होने तक मतदाताओं की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

राहुल कुमार सिन्हा,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें