रांची. हटिया विस क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल में मतदान के लिए छह बूथ बनाये गये थे. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. यहां बूथ संख्या 410 में ऋषिकेश कुमार यादव व बूथ संख्या 414 में मो मारूफ अंसारी को प्रथम मतदाता का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. यहां दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. मतदाताओं की सहायता के लिए स्कूली बच्चे वॉलेंटियर की भूमिका में सक्रिय दिखे. यहां वृद्ध लोगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था थी. वहीं, हिनू बाल मंदिर में मतदान के लिए चार बूथ बनाये गये थे. यहां बूथ संख्या 409 में सुजल कुमार को प्रथम मतदाता का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. यहां सुबह में भीड़ नहीं दिखी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया मतदाताओं की संख्या बढ़ी. हिनू चौक स्थित प्रबद्धनाथ स्कूल में चार बूथ बनाये गये थे. यहां शांतिपूर्वक मतदान हुआ. बिरसा चौक स्थित संत स्टीफंस स्कूल में चार बूथ बनाये गये थे. सेक्टर दो स्थित केराली स्कूल में मॉडल बूथ बनाया गया था. 80 वर्षीय दौलती देवी व्हील चेयर से मतदान करने आयीं.
बीपी व शुगर की जांच करायी
राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में दिव्यांग मतदाताओं ने में खासा उत्साह दिख. यहां डिबरू नायक व सारथी नायक एक साथ व्हील चेयर पर बैठ कर मतदान करने पहुंचे. स्कूल परिसर में मेडिकल की टीम भी उपस्थित थी, जहां मतदाताओं की बीपी व शुगर की जांच की गयी. साथ ही दवा भी दी गयी. वहीं कई मतदाता वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित रहे. वहीं, हवाई नगर के विभिन्न बूथों पर सुबह 10 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है